21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपूर्ति दुरुस्त होने पर ही स्मार्ट मीटर लगाने की होगी बात

पंचायत समिति की बैठक में किसान भवन की बदहाली पर चर्चा

डंडखोरा. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शुभम यादव ने किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने बताया कि पंचायती राज विभाग में जिस मद में जितना पैसा है. उसी योजनाओं में खर्च किया जायेगा. सभी जनप्रतिनिधियों को कहा गया कि पंचायत की योजना ऐसा लें. जिसमें काम करने में परेशानी नहीं हो सके. बैठक में मुख्य रूप से 15वीं वित्त आयोग की योजनाओं में टाइड, अनटाइड एवं षष्ठम वित्त योजना के बारे चर्चा किया गया. पंचायत क्षेत्र में निर्माण कार्य नाला, छठ घाट, हवा महल, पक्की सड़क, ईंट सोलिंग व पीसीसी ढलाई, शवदाह गृह, सोलर लाईट, जीर्णोद्धार कार्य के बारे विस्तार पूर्वक चर्चा से किया. पंचायत के विभिन्न गांव में कंपनियों के द्वारा सोलर लाइट लगने में पैसा किस मद से खर्च किया जायेगा. उसके बारे में बताया गया. प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाकों में बाढ़ पानी का प्रवेश होने से फसल को काफी क्षति पहुंचा है. कृषि विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि रायपुर के उत्तरी और पूर्वी में फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. नुकसान की आकलन कर किसानों को मुआवजा दिया जाय. बैठक में ई किसान भवन की जर्जर व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी प्रगट किया. किसान भवन के अंदर न साफ सफाई होता है और न ही शौचालय को साफ सुथरा किया जाता है. जिससे किसानों को काफी दिक्कत होती है. कृषि पदाधिकारी को साफ सफाई और कृषि भवन की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है. बैठक में बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाकों के घरों में बाढ़ पानी घुस गया है. स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जाकर लोगों की जांच कर दवाई दें. डुमरिया में 100 बैड का आवास हॉस्टल बनाया गया है. लेकिन कच्ची सड़क होने के कारण बारिश के समय जल जमाव और कीचड़ हो जाती है. जिससे छात्र-छात्राओं को आने जाने में दिक्कत हो रही है. स्मार्ट मीटर को लेकर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बिजली विभाग के द्वारा पहले बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करें. तब उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाये. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश, उप प्रमुख सहेंद्र प्रसाद मंडल, पंचायत समिति सूरज साह, वरूण राय, हवा देवी, भयो बेसरा, मुखिया पार्वती हेंब्रम, निरंजन कुमार मंडल, नौशाबा खातून सहित योजनाओं से संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें