उत्तरबंगा एक्सप्रेस में महिला का बैग व यात्रियों के समान चोर लेकर फरार

उत्तरबंगा एक्सप्रेस में महिला का बैग व यात्रियों के समान चोर लेकर फरार

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:35 PM

कटिहार आजमनगर स्टेशन पर उत्तरबंगा एक्सप्रेस ट्रेन 13147 में सफ़र कर रही महिला का बैग सहित कई अन्य यात्रियों के समान चोरी कर चोर ट्रेन की चेन पुलिंग कर फरार हो गया. महिला कोकिला साह सियालदह से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही थी. जहां वह उत्तर बंगा एक्सप्रेस की बी थ्री बोगी में सफर कर रही थी. जब वह अपने बर्थ पर सो रही थी. तभी एक चोर उनके बैग की चोरी कर रहा था. इसका आभास होने से महिला फोरन जग गयी. इसके बाद चोर ने महिला के बैग को छीनतई कर चलती ट्रेन को चेन पुलिंग कर नीचे उतरकर फरार हो गया. इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने दालकोला रेल थाना में मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार चोर ने और यात्रियों के समान को लेकर चंपत हो गया है. यह बात तब सामने आयी जब आसपास के यात्रियों ने अपने सामानों की जांच की. इधर घटना की सूचना मिलने पर रेल डीएसपी घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version