15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी किया हुआ मोटर पंप व अन्य सामानों के साथ चोर गिरफ्तार

चोरी किया हुआ मोटर पंप व अन्य सामानों के साथ चोर गिरफ्तार

डंडखोरा स्थानीय पुलिस ने चोरी के चार मोटर पंप ले जाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पकड़े गये व्यक्ति के पास से मोटर खोलने वाला रींच, कटर के साथ चोरी में इस्तेमाल किये जाने वाले अन्य औजार भी प्राप्त हुआ है. प्राप्त सूचनानुसार डंडखोरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में सुबह गश्ती में निकली पुलिस को सौरिया की ओर से एक मोटर साइकिल पर सवार दो लोगों को चार बोरा और दो थैला में लदा सामान लाते देखकर संदेह हुआ. उन्होंने अन्य पदाधिकारियों को अलग-अलग रास्ते से बुलाया. पुलिस ने बंका टोला गांव में उसे रोक कर सामानों की तलाशी ली तो चार बोरा में चार मोटरपंप, एक थैला में दो सब्बल, छह रिंच, तीन ब्लेड कटर तथा दूसरे थैला में से मोबाइल चार्जर, रेन कोर्ट, एक हेलमेट तथा एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. तलाशी के दौरान दूसरा आदमी भागने में सफल हो गया. पुलिस सामान एवं मोटरसाइकिल सहित चालक को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शेख इकबाल (40 वर्ष), पिता-स्व कलीमुद्दीन साकिन धबौल, थाना – प्राणपुर जिला-कटिहार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास से चोरी किया चार मोटर पंपसेट तथा चोरी में इस्तेमाल किये जाने वाला सामान बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने स्वीकार किया कि सभी मोटर पंप चोरी का है. जिसे वह अपने एक साथी के साथ पूर्णिया जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रात को चोरी कर ला रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोटरसाइकिल संख्या डब्ल्यूबी 44जी 9612 सहित अन्य सामानों की जब्ती सूची बनाकर गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि उसके साथी की भी पहचान कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है. मौके पर एसआई अमलेंदु सिंह, रंजीत कुमार, एएसआई शशि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें