15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल के बेहतर संसाधनों पर चोरों की नजर

सदर अस्पताल के करोड़ों रुपये से बनी बिल्डिंग मरीजों के लिए बेहतर संसाधनों पर चोरों की नजर गड़ गयी है.

कटिहार. सदर अस्पताल के करोड़ों रुपये से बनी बिल्डिंग मरीजों के लिए बेहतर संसाधनों पर चोरों की नजर गड़ गयी है. दरअसल सदर अस्पताल के बाथरूम से लेकर पीने तक के पानी की महंगे- महंगे लगे नल पाइप चोरों द्वारा चोरी की जा रही है. यह घटना अस्पताल प्रशासन के लिए सिर दर्द बन गया है. नये नल लगाने के बाद भी चोर चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं. हजारों रुपए के नल और सामान चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है. सदर अस्पताल की नयी बिल्डिंग बनने के बाद मरीज के बेहतर सेवा के लिए सदर अस्पताल में बनाये गये बाथरूम, वॉशरूम और पीने के पानी के लिए नयी मशीन लगायी गयी है. महंगे सामान रहने के कारण इस पर चोरों की नजर पड़ गयी. इससे न केवल स्वास्थ्य विभाग के राजस्व को क्षति पहुंच रही है बल्कि इस चोरी की घटना पर लगाम लगाना भी मुश्किल है. कारण है कि जब कोई अंदर बाथरूम जाता है तो आखिरकार उस पर अस्पताल प्रशासन कैसे नजर रखे. चोर बड़ी आसानी से बाथरूम जाता है और सामान खोलकर अपने झोले या बैग में रखकर वहां से चलते बनता है. बिल्डिंग बनाने वाले कार्य एजेंसी के द्वारा पहले तो चोरी की गयी सामानों को कुछ सामानों को अपनी राशि से लगाया गया. लेकिन फिर सामान गायब होने के बाद उनके बाद अस्पताल प्रशासन को अपने पैसे खर्च कर इसे लगाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. यह घटना दोनों बिल्डिंग में घट रही है. मदर चाइल्ड हॉस्पिटल व 100 बेड के भवन दोनों ही भवन में चोरों की इस घटना से सभी तंग आ गये हैं. दूसरी तरफ कहीं से यदि नल खोला जा रहा है तो अस्पताल में लगी पानी की टंकी से हमेशा उस नल से पानी गिरता रहता है. जिससे पानी फिजूल में खर्च होता है. इस कारण पानी की टंकी खाली हो जाती है. कर्मियों को यह समझ नहीं आता है की पानी टंकी भरने के बाद भी तुरंत खाली कैसे हो जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें