21 केंद्रों पर कल होगी तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा

तीसरी नजर से होगी निगरानी, 7740 अभ्यर्थी होंगे शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 11:01 PM

कटिहार. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार से विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा (तृतीय) आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा कटिहार जिले में 19 से 21 जुलाई तक आयोजित की जायेगी. तीनों दिन की परीक्षा में कुल 17755 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे. स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया गया. सभी निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर कई स्तरों पर व्यवस्था की गयी है. जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से जारी संयुक्त आदेश के अनुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात किये गये है. साथ ही उड़न दस्ता टीम भी समय-समय पर परीक्षा का जायजा लेते रहेंगे. इसके अलावा अधिकारी भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा संचालन का जायजा लेंगे. बीपीएससी की ओर से परीक्षा संचालन को लेकर जारी दिशा निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी निर्देश दिये गये है. परीक्षा केंद्रों पर न केवल सीसीटीवी लगाया गया है. बल्कि परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर जैमर भी लगाया गया. यह परीक्षा एक पाली यानी मध्याह्न 12.00 बजे से अपराह्न 2.30 बजे तक आयोजित की जायेगी. अभ्यर्थियों को हर हाल में दो घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. निर्धारित समय के बाद किसी भी सूरत में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जायेगी.

इन 21 केंद्रों पर होगी परीक्षा

परीक्षा के पहले दिन यानी शुक्रवार को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 21 परीक्षा केंद्र पर विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा ली जायेगी. जिसमें कुल 7740 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जहां परीक्षा केंद्र बनाया गया है. उनमें प्लस गांधी उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी, मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डहेरिया, उच्च विद्यालय बीएमपी सात, सीमांचल माइनोरिटी बीएड कॉलेज तौहिद नगर, आदर्श उच्च विद्यालय, न्यू कॉलोनी, मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाज़ार, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, महेश्वरी एकेडमी, एमबीटीए इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय, एमजेएम महिला कॉलेज, उर्दू मध्य विद्यालय कदवा रामपारा, मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी, मैरी इमाकुलेट स्कूल बरमसिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रानी पतरा सिंघिया मनसाही, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बर्मा रिफ्यूजी कॉलोनी, सूर तुलसी इंटर कॉलेज, राजकीय उच्च विद्यालय शरीफगंज कटिहार, उमा देवी मिश्रा बालिका प्लस टू विद्यालय, कटिहार, सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज हृदयगंज, राजकीयकृत उच्च विद्यालय सदर अस्पताल रोड व सीताराम चमरिया डिग्री कॉलेज हृदयगंज शामिल है.

परीक्षा केंद्र के आसपास निषेधाज्ञा लागू

जिले के सभी परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के परिधि में अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से परीक्षा के दौरान धारा 144 लगाया गया है. परीक्षा केंद्र के निकट पांच या उससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो. इसके लिए परीक्षा केंद्र के आस पास की सभी दूकान बंद कराने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने अनुमंडल के सभी परीक्षा केंद्रों पर भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण करेंगे. साथ ही अनुमंडल व जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय में कार्यरत रहेगा. परीक्षा से संबंधित कोई भी सूचना दूरभाष संख्या 06452-239025 व 239026 पर दी जा सकती है. कार्यपालक दंडाधिकारी ललित कुमार सिंह को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version