हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों को फूलों का माला पहनाकर किया सम्मान

कोढ़ा पुलिस की गांधीगिरी, लोगों को किया जागरूक

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 11:12 PM

कोढ़ा. अब हेलमेट नहीं पहनने वालों, कार की सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों को कोढ़ा पुलिस प्रेम से रोकती है. उन्हें फूलों का माला पहनाकर व गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने का अनुरोध कर रही है. हेलमेट नहीं पहन कर चलने वाले बाइक सवार को वापस घर भेज दिया जा रहा है. जी हां एक ऐसा ही नजारा मंगलवार को कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर देखा गया. कोढ़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल व एसआई राजेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी के द्वारा वाहन चेकिंग का तरीका बदल लिया है. पुलिस के द्वारा अब हेलमेट नहीं पहनने वालों, कार की सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों को पुलिस प्रेम से रोकती है. उन्हें फूलों का माला पहनाकर व गुलाब का फूल भेंट कर नियम पालन का अनुरोध कर रहे हैं. हेलमेट नहीं पहन कर चलने वाले बाइक सवार यदि यह बोलते कि हेलमेट घर पर छूट गया है तो उनकी गाड़ी रोक उन्हें घर भेज दिया जा रहा है. घर से हेलमेट लाएं और गाड़ी ले जायें. कोढ़ा पुलिस की इस गांधीगिरी से शर्म से काठ हो रहे ऐसे लोग यातायात नियमों का पालन करते देखे गये. मंगलवार को बहुत कम लोग बिना हेलमेट के नजर आ रहे थे. कार चलाने वाले सीट बेल्ट लगा कर चलते देखे गये. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि गस्ती पुलिस कर्मियों को संदेश दे रखा है कि प्रेम से नियम अनुपालन करने वालों को रोकें. उन्हें यातायात नियम के अनुपालन करने का अनुरोध करें. उन्हें सार्वजनिक जगहों पर फूलों का माला पहनाकर फूल भेंट करें. ताकि उन्हें अपनी सुरक्षा का खुद एहसास हो सके. मौके पर कोढ़ा पुलिस के द्वारा सड़क हादसे में हेलमेट नहीं रहने से होने वाली मौत, सीट बेल्ट नहीं पहनने से हादसे के समय जीवन रक्षक बैलून के नहीं फूलने से कैसे जान चली जाती है यह जानकारी दे रहे हैं. कोढ़ा पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version