Loading election data...

विकास कार्यों में कोताही बरतने वाले पदाधिकारी व कर्मी नपेंगे : डीडीसी

डीडीसी ने फलका के तीन पंचायतों का औचक निरीक्षण किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:11 PM

फलका. उपविकास आयुक्त अमित कुमार ने फलका प्रखंड क्षेत्र के भरसिया, गोविंदपुर एवं पोठिया पंचायत का औचक निरीक्षण किया. प्रखंड मुख्यालय में एलएसबीए के कर्मी एवं आवास सहायक पंचायत सचिव के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिये. सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त फलका प्रखंड क्षेत्र के भरसिया पंचायत में निर्माणाधीन डब्लूपीयू का औचक निरीक्षण किये. निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने डब्लूपीयू के निर्माण के गुणवत्ता को बारीकी से देखा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी फलका को एक सप्ताह के अंदर निर्माणधीन डब्लूपीयू भवन को पूर्ण करने का निर्देश दिये. इसी दौरान डीडीसी गोविंदपुर पंचायत के डब्लूपीयू का भी निरीक्षण किया. जहां निरीक्षण के दौरान कचरा प्रबंधन को लेकर पदाधिकारी एवं कर्मियों को कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दिए तथा नियमित रूप से कचरा उठाव करने एवं यूजर फीस प्रत्येक घर से तीस तीस रुपये वसूलने की बात कही. निरीक्षण के बाद उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कर्मी, आवास सहायक एवं पंचायत सचिव के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने विकास कार्यों में कोताही बरतने वाले कर्मी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. समीक्षा बैठक के बाद उप विकास आयुक्त के द्वारा पोठिया पंचायत का निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े. जहां उन्होंने जिला परिषद निधि से बनने वाली डब्लूपीयू को लेकर चयनित की गयी जिला परिषद की जमीन जिस पर अतिक्रमण कार्यों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. अंचलाधिकारी फलका को अतिक्रमणकारियों पर नोटिस करके अतिक्रमणवाद चलाने का निर्देश दिया गया. अवसर पर स्वच्छता के जिला समन्वयक केयूम, मनरेगा कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमर कुमार मिश्रा, अंचल अधिकारी सौमी पोद्दार, स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक रूपक रंजन, जिला परिषद रीता साह, जिला परिषद प्रतिनिधि बलराम साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version