पीएम आवास की राशि उठा मकान नहीं बनाने वाले चार लोग गिरफ्तार
चारों की पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर व पूर्वी चांदपुर पंचायत के गांव से हुई गिरफ्तारी
फोटो 19 कैप्शन- गिरफ्तार लोगों को अपने साथ ले जाती पुलिस. प्रतिनिधि, समेली प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि उठाकर मकान नहीं बनाने वाले चार लाभुकों को गिरफ्तार किया है. चारों की गिरफ्तारी पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर व पूर्वी चांदपुर पंचायत के गांव से गुरुवार को हुई है. आरोपित लाभुक डूमर पंचायत के सीता देवी पति बुधन मालाकार, नीलम देवी पति विजय साह, पूर्वी चांदपुर पंचायत निवासी गीता देवी पति अनंत पोद्दार, मंजू देवी पति अनिरुद्ध ठाकुर चारों ने अलग-अलग मकान निर्माण के लिए पीएम आवास योजना के तहत राशि ली, लेकिन समय से घर का निर्माण नहीं कराया. इसके बाद गिरफ्तारी कार्रवाई हुई है. इससे ऐसे लाभुकों में हड़कंप मच गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि चारों लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए रुपये दिये गये थे. इनके विरुद्ध कई बार व्हाइट व रेड नोटिस निर्गत किया गया था. बावजूद इसके संबंधित लोगों ने सरकारी राशि का उचित उपयोग नहीं किया. पोठिया पुलिस ने चारों अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है