मतगणना के लिए एक हजार से अधिक सुरक्षा बलों व पदाधिकारियों की तैनाती
मतगणना के दौरान असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर
कटिहार. शहर के बाजार समिति तीनगछिया में शांतिपूर्ण मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख इंतजाम किये गये हैं. इस बीच मंगलवार की शाम एसपी जितेंद्र कुमार ने मतगणना केंद्र सहित बाहरी क्षेत्र का निरीक्षण कर वहां तैनात पुलिस पदाधिकारियों को कई दशा निर्देश जारी किये. उन्होंने कहा कि मतगण केंद्र के निकट भीड़ लगाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रहेगी. सादे लिवास में भी पूलिस की तैनाती कीग यी है. मतगणना केंद्र व उसके आसपास के चिन्हित स्थलों पर तकरीबन 1000 से भी अधिक पुलिस पदाधिकारी, सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना स्थल तीनगछिया स्थिति बाजार समिति के प्रांगण में बनाए गये वज्रगृह में ईवीएम के सुरक्षा के दृष्टिकोण से वज्रगृह के चारों ओर आंतरिक भाग में सीएपीएफ की तैनाती की गयी है. मतगणना के दौरान मुख्य द्वार पर बीएसएपी एवं बाजार समिति के आस-पास के चिह्नित स्थलों पर जिला सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मुख्य प्रवेश द्वार के समीप किसी भी आपात स्थिति से निपटने एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एक दंगा निरोधी दस्ता, वज्रवाहन, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी, अश्रुगैस आदि सुरक्षा उपकरण के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है. एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मतगणना को लेकर एक हजार से भी अधिक पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों के तैनाती की गयी है. मतगणना केंद्र में एवं केंद्र के मुख्य गेट पर भारी संख्या में पुलिस बल एवं अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. मतगणना केंद्र में जिला प्रशासन की ओर से जारी कार्ड धारक को ही मतगणना केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति होगी. मतगणना कर्मी सहित अन्य कर्मियों की बारीकी से तलाशी एवं मेटल डिटेक्टर से जांच कर करने के उपरांत ही उसे मतगणना केंद्र में जाने दिया जायेगा. मतगणना को लेकर धारा 144 लगा दिया गया है, मतगणना केंद्र के बाहर किसी भी प्रकार का जमावड़ा या भीड़ लगती है तो सुरक्षा बल वैसे लोगों से सख्ती से निपटेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है