विवि के नये-नये निर्देश से परेशान हैं यूजी द्वितीय सेमेस्टर के हजारों छात्र

नामांकन व रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म भरने के समय विवि विषय बदलने का दे रहा दबाव

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 11:19 PM

कटिहार. पीयू के नित्य नये निर्देशों से यूजी द्वितीय सेमेस्टर के छात्र परेशान हैं. नामांकन व रजिस्ट्रेशन के समय विषयों को बदलने के बाद अब विवि फॉर्म भरने के समय भी विषय बदलने का दवाब दिया जा रहा है. इसको लेकर विवि दो जुलाई को एक बार फिर से विषयों की सूची कॉलेजों में भेज दी गयी है. एक जुलाई से परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिये निर्देश के बाद भी सर्व कार्य नहीं करने के कारण छात्र पहले से ही परेशान थे. अब विवि द्वारा विषयों की सूची फिर से कॉलेज भेजे जाने और विषय बदलने के लिए जारी निर्देश से कर्मचारी से लेकर छात्रों के बीच किस विषय को पढ़ने किसे नहीं पढ़ने को लेकर असमंस्य की स्थिति बनी हुई है. कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि सीबीसीएस स्नातक द्वितीय सेमेस्टर जून 2024 सत्र 2023-27 के लिए ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि एक जुलाई से सात जुलाई तक निर्धारित की गयी है. अब तक कई कॉलेजों में टीआर उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिस कॉलेज में टीआर उपलब्ध कराया गया है. इसके बाद भी उनलोगों का ऑनलाइन फॉर्म नहीं भराया जा रहा है. ऐसा इसलिए कि अब तक कई छात्रों का पोर्टल खुल ही नहीं रहे हैं. इसकी शिकायत कॉलेज के प्रधान को करने के बाद विवि स्तर से समस्या होने की बात कहकर टाल मटोल की जा रही है. विषय बदलने को लेकर दबाव डालने से छात्रों के बीच ऊहापोह की स्थिति बरकरार है. उनलोगों की माने तो नामांकन लेकर जिस विषय की पढ़ाई की. रजिस्ट्रेशन के समय उसे बदलवा दिया गया. अब परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान विवि की ओर से विषयों की सूची उपलब्ध कराया गया. ऐसे में जिन विषयों को लेकर पढ़ाई की थी. उस विषय के बदले दूसरे विषय की परीक्षा देने के बाद उनलोगों का परिणाम कैसा आयेगा. इसको लेकर वे लोग अभी से चिंतित हैं. इधर डीएस कॉलेज के प्रधान सहायक प्रदीप कुमार ने बताया कि यूजी द्वितीय सेमेस्टर में जिन छात्रों ने नामांकन के समय जो विषय लिया था. उसे रजिस्ट्रेशन में बदल दिया गया. अब परीक्षा फॉर्म के समय मेजर विषय को छोड़कर एमडीसी, एमजेसी विषयों की सूची कॉलेज को भेजी गयी है. जिसे छात्रों को परीक्षा फाॅर्म भरने के समय बदलना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version