बलुआ में दर्जनों केला फसल काट जान से मारने की धमकी दी

बलुआ में दर्जनों केला फसल काट जान से मारने की धमकी दी

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 7:12 PM

. थाना में दिया आवेदन, पुलिस जांच में जुटी बरारी. थानान्तर्गत सुजापुर पंचायत के हटिया टोला बलुआ में किसान अभय कुमार की जमीन में लगी केला की खड़ी फसल को काटकर दबंगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए किसान के खेत की देखभाल करने वाले को भी धमकी दी. घर में घुसकर शौचालय तोड़ दिया. आवेदन देकर थानाध्यक्ष से फसल क्षति के साथ कानूनी कार्रवाई की अपील की. किसान ने थाना में दिये आवेदन में हटिया टोला बलुआ के आनंदी ठाकुर, पंकज ठाकुर सहित 22 लोगो पर केला फसल काटने का आरोप लगाया है. किसान मेहनत कर अपनी फसल की तब तक रखवाली करते है जब तक की वह काटने के लायक नही हो जाता. ऐसे में कोई भी खड़ी फसल को काटकर दबंगई करता हैं और खुले आम चेतावनी देता है तो किसान को न्याय कब मिलेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थलीय जांच को पुलिस गई है, आरोपी के विरूद्ध विधि संवत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version