– पीड़ित महिला घर पर आ धमकी, जमकर की हाइवोल्टेज ड्रामा – आरोपित को थाना लेकर आने के क्रम में परिजनों ने पुलिस से छुड़ाया – पत्नी ने आरोपित के विरूद्ध नगर थाना में दर्ज कराया मामला फोटो 28 कैप्शन- पीड़ित महिला नगर थाना में गुहार लगाने पहुंची प्रतिनिधि, कटिहार 15 वर्षों से शादी कर गाजियाबाद में रह रही महिला को जब पता चला कि उनका पति उसे छोड़कर दूसरी शादी करने जा रहा है तो वह भागे-भागे कटिहार पहुंची. अपने साथ हुए अन्याय को लेकर नगर थाना में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामला नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा की है. जहां रविवार को सुबह रामपाड़ा में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. महिला जो गाजियाबाद से कटिहार पहुंची हुई थी. उनका आरोप था कि रामपाड़ा के रहने वाले सरफराज ने उससे शादी की और 15 वर्षों से साथ रह रही थी. वह दोनों गाजियाबाद में रहते थे. उन्हें छह साल की एक बेटी भी है. पति सरफराज गाजियाबाद से यह बोलकर आया कि मैं कटिहार घर जा रहा हूं. वहां पर एक टोटो खरीद कर तुम्हें भी कटिहार अपने घर ले आऊंगा. वह टोटो खरीदने को लेकर 50 हजार रुपया महिला से लेकर कटिहार अपने घर चला आया. महिला चंदा देवी की माने तो उन्हें पता चला कि सरफराज घर पहुंचने के बाद रविवार को उनकी शादी होने वाली है. वह कटिहार पहुंच गयी और पति के घर पर जा धमकी. पति ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया. जिसके बाद महिला ने यह दावा किया कि सरफराज ने उनसे शादी की है. दोनों 15 वर्षों से साथ रहे थे. यह सुनकर लड़के के परिवार वालों ने महिला को पीटने के लिए वहां से दौड़ा दिया. भागी- भागी पीड़ित महिला 112 पुलिस को फोन की. 112 की टीम जब लड़के के घर पहुंची तो महिला चंदा ने दावा किया कि वह सरफराज से शादी की है. उनके पास शादी के सभी दस्तावेज भी मौजूद है. 112 की टीम पूरी जांच को लेकर लड़के को घर से थाना लेकर गाड़ी में बैठाकर जब रामपाड़ा से निकली तो लड़के के परिवार वालों ने 112 पुलिस गाड़ी को घेर लिया. लड़के को पुलिस के गिरफ्त से छुड़ा लिया. हालांकि महिला उग्र परिवार वालों को देखते हुए नगर थाना पहुंची. जहां लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस मामला को दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है