बाइक की डिक्की से साढ़े पांच लाख की चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

बाइक की डिक्की से 05 लाख 50 हजार रूपये की चोरी मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संलिप्त तीन आरोपित को रौतारा नहर के पास से गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 7:08 PM

आरोपितों के पास से चार लाख 79 हजार रूपये बरामद

हसनगंज. थाना क्षेत्र स्थित हसनगंज प्रखंड मुख्यालय के सामने राधिका एंटरप्राइजेज दुकान के आगे खड़ी बाइक की डिक्की से 05 लाख 50 हजार रूपये की चोरी मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संलिप्त तीन आरोपित को रौतारा नहर के पास से गिरफ्तार किया है. मौके पर थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि बिते दिनों प्रखंड मुख्यालय के सामने राधिका एंटरप्राइजेज दुकान से खड़ी गाड़ी का डिक्की तोड़कर 05 लाख 50 हजार रुपए की चोरी का मामला पीड़ित व्यक्ति के द्वारा दर्ज कराया गया था. दर्ज मामले में पुलिस सैंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में लगे सीसीटीवी फुटेज व अन्य सीसीटीवी फुटेज से लगातार चोरों की तलाश में जुटी थी. लगातार पुलिस अनुसंधान में सीसीटीवी फुटेज में मिले संदिग्ध लोगों की निशानदेही पर चोरी मामले में संलिप्त आरोपी को गुप्त सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर रौतारा नहर के पास से तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी में रिंकू कुमार यादव पिता स्वर्गीय शिवचंद यादव, पप्पू कुमार पिता संजय यादव दोनों साकिन रौतारा व मुकंदर नटराज पिता लालजीत नटराज साकिन कंडराज थाना कापू जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ तीनों को चोरी की राशि 04 लाख 79 हजार के साथ गिरफ्तार किया गया है. मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपी के विरुद्ध थाना में दर्ज कांड संख्या 12/25 तहत चोरी के मामले के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस अवसर पर एस आई धर्मेंद्र कुमार सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version