मुसापुर में दामाद की हत्या मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार
मुसापुर में दामाद की हत्या मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार
कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापुर पंचायत के मरघी टोला में सोमवार को शरीफगंज हवाई अड्डा निवासी दामाद साबिर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी थी. मृतक के परिजनों की आवेदन पर थाना में 348/24 मामला दर्ज कर लिया गया है. हत्या मामले में कांड दर्ज होने के बाद कोढ़ा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत तीन आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली गई है. सलीम, निको व पत्नी शायना खातून यह सभी आरोपित मरघी मूसापुर, वार्ड संख्या 14 निवासी है. इसके अतिरिक्त, शायना खातून का मायका मरघी मूसापुर और ससुराल शरीफगंज, वार्ड संख्या 41 में स्थित है. इन आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में घटना से जुड़े तथ्यों को एकत्र करने के लिए व्यापक जांच शुरू कर दी गयी है. आरोपितों पूछताछ के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. जो घटना के पीछे के उद्देश्य और कारणों को स्पष्ट करने में मददगार साबित हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है