अमदाबाद में पैक्स अध्यक्ष के लिए तीन व सदस्य पद पर 12 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
प्रथम चरण के लिए 26 नवंबर को होगा मतदान
अमदाबाद. प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सोमवार को पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी. प्रखंड के कुल 10 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष की चुनाव होना है. इसे लेकर 11 से 13 नवंबर तक नामांकन की तिथि निर्धारित है. सोमवार को पैक्स अध्यक्ष पद से तीन व सदस्य पद से 12 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. इस दौरान बैदा पंचायत से पूर्व बैदा पैक्स अध्यक्ष शेख इशराफुल व एक अन्य एवं 12 लोगों ने सदस्य पद पर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष भोला खां ने अध्यक्ष पद के लिए एवं चार लोगों ने सदस्य पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. पैक्स अध्यक्ष की चुनाव को लेकर कुल 15058 मतदाता है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि प्रखंड में 11 से 13 नवंबर तक नामांकन की तिथि निर्धारित है. उन्होंने बताया कि 14 से 16 नवंबर तक सभी प्रत्याशियों की नामांकन पर्चा का संविक्षा होगा. 19 नवंबर को प्रत्याशियों का नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. 19 नवंबर को ही चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाना है. नामांकन को लेकर अध्यक्ष पद के लिए एक एवं सदस्य पद के लिए दो काउंटर बनाये गये हैं. उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को मतदान होना है. 27 नवंबर को मतगणना होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है