ऑन द स्पॉट तीन मामलों का किया गया निष्पादन
बरारी थाना में जनता दरबार में तीन मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति से किया गया.
बरारी. सीओ मनीष कुमार व थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को बरारी थाना में जनता दरबार में तीन मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति से किया गया. बारीनगर के आश्रमटोला वार्ड नौ में प्रशांत गुप्ता को की गयी, केवाला जमीन में आवासीय मकान से निकलने का रास्ता है. जिसे पंद्रह दिन में खाली करने को सुप्रिया प्रियदर्शी ने समय लिया निष्पादित किया गया. रौनिया के अजय कुमार ततमा व दुर्गा प्रसाद गुप्ता के बीच भूमि विवाद का निपटारा हुआ. घुसकी के प्रशांत कुमार व प्रहलाद के बीच भूमि विवाद का निपटारा जनता दरबार में किया गया. मौके पर अंचल के चंदन कुमार, एसआई छोटू यादव, अभिषेक कुमार, विद्या चक्रवर्ती आदि मौजूद रहे.
भूमि विवाद संबंधित मामलों के निपटारा के लिए लगा जनता दरबार
हसनगंज. थाना प्रांगण में भूमि विवाद संबंधित मामलों के निपटारा के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सीओ कृष्ण मोहन कुमार व थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. भूमि संबंधित कुल आठ मामलों में तीन मामलों पर सुनवाई की गयी. वादी व प्रतिवादी की मौजूदगी में क्षेत्र से आये मामलों के निष्पादन कि पहल की गयी. मौके पर फिरयादी व कई पदाधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है