लूट के 46 मोबाइल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
15 अप्रैल को फलका के फ्लीपकार्ड ऑफिस में चार अपराधियों ने लूट की घटना को दिया था अंजाम
कटिहार. जिला के फलका थाना क्षेत्र के फलका बजार स्थित फ्लीप कार्ड के ऑफिस से हुई लूट की घटना का उद्धभेदन करते हुए 46 भिन्न-भिन्न कंपनियों के मोबाइल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी जितेंद्र कुमार ने शनिवार की शाम अपने कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि 15 अप्रैल को फलका थाना क्षेत्र के फलका बजार स्थित फ्लीपकार्ड ऑफिस के अंदर समय करीब 06:45 बजे सुबह में चार अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 76 मोबाइल तथा ऑफिस में रखे. करीब 35 हजार रुपये लूट लिया था. घटना बाबत कर्मी गोपाल कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता-वकील मंडल के आधार पर फलका थाना कांड सं 91/24, धारा-392 के तहत कांड दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. कांड का सफल उद्धभेदन को लेकर एसडीपीओ सदर-2 के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन करते हुए कांड में लूटी गया मोबाइल एवं अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी करने के लिए निर्देशित किया गया. उक्त निर्देश के बाद गठित छापामारी दल द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं गुप्त सूचना के आधार पर जांच में जुटी.
शब्दा उप मुखिया के पास से लूट का मोबाइल बरामद
कांड ने लूटी गयी मोबाइल में एक मोबाइल जो कि पोठिया थाना क्षेत्र के शब्दा पंचायत के उप-मुखिया के पास बरामद किया. जब पुलिस ने उप मुखिया से मोबाइल के बारे में पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि पोठिया बजार स्थित विकास मोबाइल दुकान के प्रोपराइटर विकास कुमार पिता वेदानंद, थाना पोठिया ने बड़ी बाजार स्थित एमएस संजय मोबाइल शॉप से बात करके इनको मोबाइल दिलवाया था. जिसके आधार पर छापामारी दल द्वारा कटिहार बड़ी बाजार स्थित एमएस संजय मोबाईल शॉप पर छापामारी करते हुए एमएस संजय मोबाइल शीप के प्रोपराइटर राहुल सुलतानियां पिता संजय सुल्तानियां को पुलिस अभिरक्षा में लिया तथा उससे पूछ-ताछ किया गया.
अररिया, पूर्णिया व मधेपुरा में खपायी गयी लूटी गयी मोबाइल
जब पुलिस ने राहुल सुल्तानिया से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि मधेपुरा जिला के बिहारीगंज निवासी सरोज कुमार पिता-कमलेश प्रसाद सिंह मधुकर चौक, थाना-बिहारीगंज जिला-मधेपुरा के द्वारा इनको पूर्णिया में बुलाकर भिन्न-भिन्न कंपनी के कुल 64 मोबाइल दिया गया था. इसमें से इनके द्वारा 36 मोबाइल को अररिया जिला के जोगबनी बजार स्थित बालाजी मोबाइल सेंटर के संचालक संजय कुमार पिता गिरजाशंकर भगत, साह जोगबनी, थाना जोगबनी, जिला अररिया को दिया गया था. इसमें से कुल 23 मोबाइल बरामद किया गया तथा शेष मोबाइल फोन अपने दुकान एमएस संजय मोबाइल सेन्टर में रख कर अलग-अलग व्यक्तियों को बेचा जा रहा था. जिसमें से कुल 15 मोबाइल को एमएस संजय मोबाईल सेन्टर से भिन्न-भिन्न कंपनी के मोबाइल जो इस कांड में लूटा गया था को बरामद किया गया. साथ ही एमएस संजय मोबाईल शीप के प्रोपराईटर राहुल के बताये अनुसार मधेपुरा बिहारीगंज निवासी सरोज कुमार को पकड़ा गया था. उससे भी मोबाइल के संबंध में पूछताछ की गयी, तो उसके द्वारा भी इस कांड में लूटी गयी मोबाइलों में पांच मोबाइल बरामद किया गया तथा उससे एमएस संजय मोबाइल शॉप के प्रोपराईर से पूछताछ करने पर उसने उदाकिशनगंज निवासी नितिश कुमार व बिहारीगंज निवासी आशीष कुमार तथा विकास उर्फ बबुआ जो उदाकिशुनगंज निवासी के द्वारा मोबाइल दिया गया था. जिससे ये इनके द्वारा कुल छह मोबाइल रख कर 64 मोबाइल को एमएस संजय मोबाईल शीप के प्रोपाईटर राहुल सुलतानियों को बेचने एवं बेचने के उपरांत पैसा देने के लिए दे दिया गया था. इसके बाद पुलिस में राहुल सुल्तानिया, सरोज कुमार एवं संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक मुन्ना पटेल थानाध्यक्ष फलका थाना, पुनिन्द्र कुमार, विकास कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है