Loading election data...

लूट की दो बाइक, कट्टा, दो कारतूस व एक खोखा के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

महज पांच घंटे बाद ही पुलिस ने किया घटना का उद्भेदन

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 11:16 PM

समेली. पोठिया थाना क्षेत्र के पोठिया-डूमर सड़क के मनभारती मोड़ के समीप मंगलवार की संध्या हथियार के बल पर बाइक लूट मामले का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज पांच घंटे बाद ही घटना का उद्भेदन करने में सफलता पायी है. पोठिया पुलिस घटना में संलिप्त तीन अपराधियों को लूट की दो बाइक एवं घटना में प्रयोग की गयी एक बाइक, कुल तीन बाइक, एक कट्टा, दो कारतूस व एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में एक राकेश कुमार यादव भंगहा निवासी पोठिया थाना के टॉप टेन अपराधी में शामिल है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों का घटना से पहले का वीडियो बाजार स्थित एक सीसीटीवी कैमरें में भी कैद हुई है. मामले की जांच में पोठिया थानाध्यक्ष विवेक कुमार, सब इंपेक्टर राम शंकर कुमार, रितेश कुमार सहित सदल बल शामिल थे. मामले में कोढ़ा डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को दिन के करीब चार बजे पोठिया पुलिस को सूचना मिली कि पोठिया-डूमर सड़क के मनभारती मोड़ के समीप तीन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद थाना प्रभारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल किया. जांच के क्रम में पोठिया बाजार में लगा एक सीसीटीवी में तीन संदिग्ध युवकों का पहचान किया गया. संदिग्धों की गिरफ्तारी के जगह-जगह छापेमारी शुरू किया गया. इसी क्रम में जानकारी मिली कि उक्त घटना में लूटी गयी बाइक एवं घटना में प्रयोग की गयी बाइक के साथ तीन युवक भंगहा नहर समीप एक बांस बिट्टी में बैठा है. दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर दोनों बाइक बरामद करने के साथ-साथ तीनों युवकों को पकड़कर पूछताछ किया गया. तीनों ने अपना नाम रौशन कुमार रामी सिमरिया, राकेश कुमार यादव, सूरज कुमार दोनों भंगहा निवासी बताया. गिरफ्तार बदमाशों के तलाशी के क्रम में एक कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा एवं लूट की बाइक बरामद किया गया. साथ ही बताया कि बीते फरवरी माह में थाना क्षेत्र खोटा के समीप डूमर निवासी पप्पू यादव की बाइक लूट हुई थी. जिसे गिरफ्तार बदमाशों के पास से बरामद किया गया. घटना में प्रयोग किया गया बदमाशों का बाइक भी जब्त किया गया. ग्रामीणों ने बताया की गिरफ्तार अपराधियों ने भय फैलाने के उद्देश्य से गांव के समीप हवाई फायरिंग भी किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version