चार दिनों के अंदर लूटकांड में शामिल तीन बदमाश गिरफ्तार
किसान से बीस हजार रुपये लूटकांड का पुलिस महज चार दिनों के भीतर घटना का उद्भेदन कर लिया है.
फलका. सोमवार की देर रात गेड़ाबाड़ी से मिर्ची बेचकर वापस घर लौट रहे एक किसान से फलका थाना क्षेत्र के टपुआ गांव समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर बीस हजार रुपये व बाइक लूट लेने एवं विरोध करने पर गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस महज चार दिनों के भीतर घटना का उद्भेदन कर लिया है. मामले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने घटना को गंभीरता लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया. गठित टीम ने छापेमारी कर लूट के 5540 रूपये, एक कट्टा व पांच कारतूस, एक बिना नंबरकीका बाइक के साथ-साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक के गठित टीम में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल, पुअनि विकास कुमार, शादाब, राजू कुमार, समीर सिंह समेत अन्य शस्त्र बल शामिल हैं. मामले में डीएसपी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 22 जुलाई की रात्रि करीब दस बजे किसान कारू मंडल उम्र 24 वर्ष साकिन तुर्की थाना भवानीपुर जिला पुर्णिया निवासी गेड़ाबाड़ी से मिर्ची बेचकर बाइक से घर लौटने के दरमियान गोविन्दपुर दियरा टपुआ ग्रामीण सड़क पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने किसान की बाइक व 20 हजार रुपये लूट लिया. विरोध जताने पर किसान के पीठ में गोली मार दिया था. जिसका शुक्रवार को सफल उद्भेदन कर लिया गया है. बताया कि तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना पर टपुआ गोबिंदपुर लालिसिंघीया रोड के बीच एक बदमाश को पकड़ा और पूछताछ किया गया. पकड़ाये बदमाश ने अपना नाम मुन्ना यादव रंगाकोल निवासी बताया तथा गठित टीम ने उक्त बदमाश की तलाशी के क्रम में कमर से एक देसी कट्टा, पांच कारतूस, 2040 रुपया एवं एक बिना नंबर का बाइक बरामद किया. जिसके बाद बदमाश मुन्ना यादव के निशानदेही पर अन्य दो बदमाश अजीत कुमार मंडल टपुआ एवं नवनीत कुमार गोबिंदपुर दियरा निवासी को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के दौरान अजीत कुमार मंडल के जेब से 2000 रुपया एवं नवनीत के पास से 1500 रूपया लूट का बरामद किया गया. तीनों बदमाशों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है