टेबुल टेनिस खिलाड़ियों के साथ खेल, तीन दिवसीय प्रतियोगिता एक दिन में खत्म

केबी झा कॉलेज से तीन महिला खिलाड़ी को प्राचार्य ने किया पूर्णिया किया रवाना

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 8:29 PM

कटिहार. पूर्णिया विवि द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के तहत पूर्णिया कॉलेज में आयोजित टेबुल टेनिस खिलाड़ियों के साथ खेला हो गया. तीन दिवसीय 26-29 सितंबर तक की प्रतियोगिता एक दिन में खत्म कर लिया गया. ऐसा केबी झा कॉलेज से गई तीन सदस्यीय खिलाड़ियों व कई खेल प्रेमियों का कहना था. मालूम हो कि 21 सितंबर को पूर्णिया कॉलेज के प्राचार्य द्वारा अंगीभूत महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य सम्बद्ध महाविद्यालय के प्राचार्य को पत्र भेज कर 26 से 28 सितंबर तक आयोजित होने वाले टेबुल टेनिस इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने को आमंत्रित किया गया था. जिसमें 24 सितंबर तक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सहमति मांगी गयी थी. इतना ही नहीं सात जून 24 को पीयू कुलसचिव डॉ अनन्त प्रसाद गुप्ता द्वारा अंतर महाविद्यालय खेलकूद कैलेंडर 2024-25 जारी किया गया. जिसके तहत पूर्णिया कॉलेज को टेबुल टेनिस छात्र एवं छात्राओं के लिए आयोजन स्थल बनाया गया है. प्रतियोगिता में प्रवेश की अंतिम तिथि 24 सितंबर अपराह्न एक बजे तक मेल के माध्यम से भाग लेने के लिए निर्देश दिया गया था. जबकि सभी महाविद्यालयों से उक्त खेल के लिए खिलाड़ियों की संख्या 4-4 होना अनिवार्य बताया गया था. शनिवार को केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह की अगुवई में पीटीआई पशुपति झा के साथ तीन महिला खिलाड़ियों को पूर्णिया कॉलेज रवाना किया गया. टेबुल टेनिस खिलाड़ियों में मान्या, शिवानी और प्रिया को ट्रेकशूट, रेकेट, हॉफ पैंट आदि देकर पूर्णिया कॉलेज रवाना किया गया. खिलाड़ियों के रवाना के मौके पर डॉ सतीशचद्र मिश्र, लेखापाल श्रीधर ठाकुर, प्रभारी प्रधान सहायक एस हादी हसन अरमान, राहुल झा सहित कई अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version