कार व स्कॉर्पियो में हुई भीषण टक्कर में असम के तीन लोग जख्मी
कार पर सवार सभी लोग असम से जा रहे थे देवघर
कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के महिनाथपुर चौक के समीप कार व स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिस कारण स्कॉर्पियो सड़क के नीचे गड्ढे में उतर गयी. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कोढ़ा लाया गया. जहां सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार कर स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बुधवार को दिन के करीब 2:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर महिनाथपुर चौक के निकट स्कॉर्पियो एवं कार में भीषण टक्कर हो गयी. भीषण टक्कर के कारण स्कॉर्पियो सड़क के नीचे गड्ढे में उतर गयी और कार काफी क्षतिग्रस्त हो गया. कार पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए कोढ़ा अस्पताल लाया गया. जहां सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. सभी जख्मी शुभम दास, तन्मय मंडल, कौशिक दत्ता असम निवासी बताये जा रहे हैं. जख्मी के परिजनों ने बताया कि कार पर कुल चार लोग सवार होकर असम से देवघर जा रहे थे. राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सड़क दुर्घटना हो गया और जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए हैं. ग्रामीणों के द्वारा मामले की जानकारी कोढ़ा पुलिस को दी गयी. कोढ़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट चुकी थी.
अनियंत्रित होकर ऑटो पलटी, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल
कटिहार. कटिहार- कोढ़ा मुख्य मार्ग के कोलासी चौक के समीप एक ऑटो बुधवार को अनियंत्रित होकर पलट गयी. इसमें पति व पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि आधा दर्जन उससे अधिक यात्रियों को आंशिक रूप से चोट आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी भेसदीरा निवासी महिला सुमरी देवी पति पत्नी के साथ कटिहार से गेड़ाबाड़ी जा रही थी. इसी दौरान ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. ऑटो में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हो गये. जबकि सुमरी देवी व उसके पति फूनी लाल साह को गंभीर चोट आयी. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां दोनों इलाजरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है