स्नान करने के दौरान महानंदा में तीन लड़कियां डूबी, दो की बची जान, एक लापता

लापता लड़की की खोजबीन जारी

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 10:25 PM

अमदाबाद. प्रखंड के छोटा नीताई टोला गांव के समीप महानंदा नदी में आठ वर्षीय बच्ची डूब कर लापता हो गयी है. मामले को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. बताया गया कि भवानीपुर खट्टी पंचायत के छोटा नीताई टोला गांव के राजकुमार मंडल के आठ वर्षीय पुत्री मेघा कुमारी गांव के दो अन्य लड़कियों के साथ महानंदा नदी में स्नान करने गयी थी. इस दौरान तीनों लड़की गहरे पानी में चली गयी. किसी तरह दो लड़की अपनी जान बचा पायी और 8 वर्षीय मेघा कुमारी महानंदा नदी के पानी में डूब कर लापता हो गयी है. दोनों लड़की ने घर जाकर घटना की जानकारी दी. तब स्थानीय ग्रामीण एवं मेघा कुमारी के परिजन मौके पर पहुंच कर खोजबीन करने लगे. इस घटना को लेकर मेघा कुमारी के परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय सरपंच भोलानाथ मंडल ने बताया कि इसकी जानकारी प्रशासन को दी गयी. घटना को लेकर अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी ने बताया कि एक बच्ची की डूब कर लापता होने की बात सामने आयी है. उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोर को मौके पर भेजा गया है. एसडीआरएफ की टीम के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित किया गया है. समाचार लिखे जाने तक डूब कर लापता मेघा कुमारी की कोई आता पता नहीं चल पाया था. इस घटना से मेघा कुमारी की परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version