23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा : दूसरे अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देते हुए तीन धराये

22 केंद्रों पर 7911 में से 5243 अभ्यर्थी हुए शामिल, 2668 ने सिपाही भर्ती परीक्षा में नहीं ली दिलचस्पी

कटिहार. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से छठा व अंतिम चरण के तहत बिहार पुलिस में सिपाही पद के 21391 रिक्तियों के विरुद्ध एकल पाली में लिखित परीक्षा शहर के 22 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. परीक्षा के इस अंतिम चरण में एक परीक्षार्थी दूसरे अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देते हुए तीन युवकों को पकड़ा गया है. बुधवार को संपन्न सिपाही भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में कुल 7911 अभ्यर्थी में से 5243 अभ्यर्थी शामिल हुए. जबकि 2668 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में दिलचस्पी नहीं दिखायी. हालांकि कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होने से पूर्व एवं निर्धारित रिर्पोटिंग टाइम के बाद अभ्यर्थियों के पहुंचने पर उन्हें परीक्षा केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया गया. कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया था. इस बीच जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार परीक्षा संचालन का जायजा लेते रहे. कई प्रशासनिक अधिकारियों ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई है. एकल पाली में अभ्यर्थियों के लिए रिर्पोटिंग टाइम 9:30 बजे पूर्वाह्न निर्धारित की गयी थी. एकल पाली की परीक्षा 12:00 बजे मध्याह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक आयोजित की गयी. तीन मुन्ना भाई धराया केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से बुधवार को आयोजित बिहार पुलिस के सिपाही पद पर नियुक्ति को लेकर लिखित परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को दूसरे अभ्यर्थी के बदले परीक्षा देते हुए पकड़ा है. परीक्षार्थी को स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया है. जिला प्रशासन से मिली रिपोर्ट के मुताबिक शहर के परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी में परीक्षार्थी रोल नंबर 7239010455 अभिषेक कुमार पिता विभाष यादव खुटहा भागलपुर के स्थान पर चेतन कुमार पिता मोती लाल यादव थाना जगदीशपुरा फुलवारी चकफातमा को परीक्षा देते हुए पकड़ा. जिसे सहायक थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा केंद्र से परीक्षार्थी रोल नंबर 7239180192 अरविंद कुमार के स्थान पर रौशन कुमार को परीक्षा देते हुए पकड़ा एवं परीक्षार्थी रोल नंबर 7239180128 सुमन कुमार के स्थान पर प्रभाकर कुमार को परीक्षा देते हुए पकड़ा. जिसे स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. डीएम व एसपी ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने कई परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर बुधवार को केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती को आयोजित लिखित परीक्षा का जायजा लिया. डीएम व एसपी ने ने शहर के परीक्षा केंद्र यथा राजकीय कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हॉस्पिटल रोड व मारवाड़ी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने संबंधित केंद्राधीक्षक से परीक्षा संचालन को बातचीत की तथा हर हाल में कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन का निर्देश दिया. सघन तलाशी के बाद ही मिली परीक्षा केंद्र में इंट्री कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कई तरह की व्यवस्था किया था. खासकर परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों का सघन जांच किया गया. परीक्षा केंद्र के भीतर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध था. ऐसे में सघन जांच के जरिये मोबाइल व अन्य सामानों की तलाशी ली गयी. बगैर प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बल तैनात था. जिला प्रशासन द्वारा गठित गश्ती दल एवं उड़नदस्ता टीम ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. शहर में रही चहल-पहल परीक्षा को लेकर शहर में काफी चहल पहल रही. शहर के प्रमुख सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. परीक्षार्थी की आवाजाही की वजह से शहीद चौक, मंगल बाजार, बड़ा बाजार, सदर अस्पताल रोड, एमजी रोड, मिरचाईबाड़ी, न्यू मार्केट रोड सहित विभिन्न पथों तथा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि में अन्य दिनों की तुलना में अधिक चहल पहल देखी गयी. कटिहार रेलवे स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर भी अभ्यर्थियों की अत्यधिक चहल पहल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें