गैस सिलिंडर में आग लगने से तीन घर जले, पांच लाख की क्षति
पांच लाख की क्षति का अनुमान
कुरसेला. थाना क्षेत्र के देवीपुर चौक के समीप शनिवार देर शाम गैस सिलिंडर में आग पकड़ने से तीन घरों में आग लग गयी. ग्रामीणों ने आग लगने की जानकारी कुरसेला थाना पुलिस को दिया. थाना पुलिस मिनी दमकल से स्थानीय ग्रामीणो के सहयोग से आग पर नियंत्रण पाया. आग से दो कमरा का पक्का घर व एक फूंस के घर को क्षति पहुंचा है. घर के अंदर रखा डेढ़ लाख की नकदी, अनाज, कपड़ा, बर्तन, ट्रंक आदि समान जल कर राख हो गया. अग्नि पीड़ित महिला सनमंती देवी पति स्व कैलाश मुंडा ने बताया कि संध्या में खाना बनाने के लिए गैस चुल्हा जलाने पर आग भभक उठा. उसके बाद गैस सिलिंडर में बुरी तरह आग पकड़ लिया. कमरे के चारों तरफ आग पकड़ लिया. एक कमरे से दूसरा कमरा लगा था. बाहर के फूंस के बने बरामदा में आग पकड़ लिया. महिला ने बताया कि मेहनत मजदूरी कर डेढ़ लाख कमा कर रखा था. समान के साथ वह भी जल गया. पीड़ित महिला का आग से तकरीबन पांच लाख का क्षति बताया जा रहा था. पड़ोसी के घर को आग से क्षति पहुंचा.
आजमनगर थाना को अग्निशामक वाहन मिला, आग पर काबू पाना होगा आसान
आजमनगर. थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में लगातार आग की घटनाएं हो रही थी. किसी भी जगह आग लग जाने पर घंटों बीत जाने के बाद भी अग्निशामक की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पाती थी. यही कारण था कि आग लगे के बाद राख भी ठंडी हो जाती थी. लेकिन फिर भी अग्निशामक गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पाती थी. आजमनगर थाना क्षेत्र से बारसोई अनुमंडल की दूरी करीब 20 किलोमीटर की है. यही कारण है कि समय गाड़ी नहीं पहुंचती थी. अब आजमनगर थाना को एक अग्निशामक गाड़ी तत्काल सेवा के लिए उपलब्ध कराया गया है. विभागीय अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार अग्निकांड जैसी घटनाएं हो रही है. जिसको ध्यान में रखते हुए आजमनगर थाना में फिलहाल एक अग्निशामक गाड़ी दी गई है. आवश्यकता अनुसार गाड़ी का उपयोग किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है