सड़क दुर्घटना में दो महिला समेत तीन की मौत

कोढ़ा में तीन अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना, तीन गंभीर रूप से जख्मी

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 11:31 PM

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो महिला समेत कुल तीन लोगों का मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि इस सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मामले में पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज कर क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात्रि कोढ़ा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 31 पथ पर मूसापुर चौक के समीप सड़क पार कर रही एक 46 वर्षीय महिला को मिर्ची लदी पिकअप ने ठोकर मार दिया. जिस कारण महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक महिला रीता देवी उम्र 46 वर्ष ग्राम मूसापुर वार्ड संख्या 9 निवासी बतायी जा रही है. ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर घटना को अंजाम दिये मिर्ची लदे पिकअप को जब्त कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर अंत परीक्षण कराने सदर अस्पताल कटिहार भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है. दूसरी घटना फलका कोढ़ा मार्ग में गेड़ाबाड़ी बस्ती मौड़ के समीप ट्रैक्टर और पिकअप के भिड़ंत हो गयी. ट्रैक्टर और पिकअप ने पूजा का फूल तोड़कर अपने घर जा रहे एक 65 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को ठोकर मारते हुए सड़क के किनारे गड्ढे में जा पलटी. जिस कारण बुजुर्ग व्यक्ति का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना स्तर पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों व कोढ़ा पुलिस को दी. घटना के बाद घटनास्थल पर परिजन एवं ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. परिजन रोने चिखने व चिल्लाने लगे. इस घटना में ट्रैक्टर व पिकअप के चालक बाल-बाल बच गये. दोनों मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. जबकि ट्रैक्टर पर सवार मजदूर पटेल मुनि उम्र 45 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत परीक्षण कराने सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है. तीसरी घटना गुरुवार की दोपहर करीब 1:45 बजे दिघरी पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात वाहन ने एक टोटो में ठोकर मार दी. जिसमें टोटो पर सवार एक महिला पूनम देवी ग्राम भंगहा, थाना फलका निवासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि मुनचुन कुमार उम्र 32 वर्ष, बादल कुमार उम्र 22 वर्ष दोनों ग्राम दिघरी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि यह तीनों टोटो पर सवार होकर कटिहार के तरफ से आ रहे थे. विपरीत दिशा से जा रहे एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. ठोकर मारने के बाद अज्ञात वाहन भागने में सफल रहा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के बाद टोटो सड़क पर ही पलट गया था. एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी कोलासी शिविर प्रभारी एवं कोढ़ा थानाध्यक्ष को को दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सदल बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए सर्वप्रथम दोनों जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जबकि मृतक महिला के शव का पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में जुट चुके थे. तीनों घटना में क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version