दो बाइकों की टक्कर में तीन कांवरियों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

मारने वालों में दो कटिहार के व एक पूर्णिया के है रहने वाले

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 11:03 PM

कटिहार. कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग के कुमारीपुर के निकट सोमवार की अहले सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो कांवरियों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि दो कांवरियां गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान तीसरे कांवरियां की भी मौत हो गयी. जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदामा रहिका निवासी सूरज कुमार और कृष्ण राम सोमवारी को लेकर मनिहारी गंगा घाट गंगाजल लाने बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान पूर्णिया जिले के सरसी निवासी दो युवक जल भरकर कटिहार की ओर आ रहे थे. मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपूर में दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. बाइक पर सवार चार कांवरियां युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने कृष्णा राम 35 वर्ष पिता हरेंद्र राम एवं सूरज कुमार 23 वर्ष पिता अवधेश सिंह कुशवाहा को देखते ही मृत घोषित कर दिया. जबकि पूर्णिया जिले के सरसी निवासी दीवाना यादव 28 वर्ष पिता महावीर यादव एवं सुधांशु यादव पिता स्व कैलाश यादव दोनों बेला गोविंद निवासी को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. इस दौरान दीवाना यादव की मौत हो गयी. जबकि सुधांशु की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है. इधर जानकारी मिलते ही परिजनों की भीड़ सदर अस्पताल में जुट गयी. हर ओर चीख पुकार मची हई थी. घटना की जानकारी मिलते ही राजद नेता डॉ रामप्रकाश महतो सदर अस्पताल पहुंचे तथा मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. नगर थाना पुलिस ने दोनों मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के उपरांत शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. जबकि दीवाना यादव के शव का पोस्टमार्टम पूर्णिया सदर अस्पताल में कराया गया है.

सड़क हादसे में किशोर की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

समेली. पोठिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राज छोहार रकसारहि के 15 वर्षीय किशोर की मौत रविवार की देर रात्रि सड़क हादसे में हो गयी. जानकारी के अनुसार, वार्ड संख्या 10 निवासी डोमी उरांव का 15 वर्षीय पुत्र मुकेश उरांव, अर्जुन कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ननिहाल कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई जा रहे थे. देर रात राष्ट्रीय राज्य मार्ग 31 पर ऑयल इंडिया पंप स्टेशन डुमर के समीप पीछे से अज्ञात वाहन के धक्का मारने से बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पोठिया थाना गश्ती दल घटनास्थल पहुंचे. पुअनि अरविंद कुमार सिंह दल बल की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही मुकेश उरांव ने दम तोड़ दिया. घायल अर्जुन उरांव को भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया गया. इधर, शव को कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया. छोहार पंचायत के मुखिया सरिता देवी ने जानकारी दी कि मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार की राशि दी जायेगी. साथ ही उप मुखिया संजय चौधरी, सरपंच ज्योति देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमोद मंडल, पैक्स अध्यक्ष विकास चौधरी आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version