मनिहारी गंगा घाट से तीन लाख कांवरियों ने उठाया गंगा जल

पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज समेत अन्य जिलों से गंगा घाट पहुंचे श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 10:45 PM

मनिहारी. मनिहारी में रविवार को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ पहुंची. मनिहारी गंगा घट पर सावन पूर्णिमा से एक दिन पूर्व रविवार को तीन लाख से अधिक डाक बम और कांवरियां पहुंचे. गंगा तट पर स्नान कर पूजा-अर्चना किये. बोल बम का नारा लगाते हुए गंगा जल कांवर में भरकर रवाना हुए. कांवरियां सोमवार को पूर्णिमा में गोरखधाम सहित अन्य शिव मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे. मनिहारी- कटिहार मुख्य सडक सहित मनिहारी- फतेहनगर सड़क में सिर्फ कांवरिया ही नजर आ रहे थे. मनिहारी गंगा तट पर इस बार पांच लाख से अधिक कांवरिया आ चुके है. सोमवार सुबह तक काफी भीड़ रहेगी. मनिहारी गंगा घाट पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बोल बम के नारे से माहौल भक्तिमय बना हुआ था. देर रात तक कांवरियों का आना जारी रहा. मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार, बीडीओ सनत कुमार, सीओ निहारिका सहित प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ गंगा तट का जायजा लेते रहे. गंगा तट पर कांवरिया कटिहार जिला सहित पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज सहित अन्य जिले से पहुंचे हैं. एसडीओ और एसडीपीओ ने लाखों कांवरियों के सुविधा और सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, महिला बल की प्रतिनियुक्ति सावन पूर्णिमा तक की है. मनिहारी थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर पंकज आनंद सुरक्षा प्रदान करने में जुटे हैं. गंगा तट सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर महिला बल मौजूद थीं. मनिहारी रेलवे स्टेशन परिसर में कांवरिया काफी संख्या में ठहरे थे. रेलवे की ओर से सुरक्षा के कडे बंदोबस्त किये गये थे. जीआरपी की ओर से भी सुरक्षा कडी थी. मौके पर जीआरपी थानाध्यक्ष, आरपीएफ प्रभारी एन सहनी पुरी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे. ग्राम रक्षा दल भी काफी मेहनत कर रहे है. मनिहारी गंगा घाट समेत पुरे नगर में मेला सा दृश्य था. अनुमंडल प्रशासन कांवरियों को दे रही हर संभव सुविधा फोटो 33 कैप्शन- मनिहारी में सेवा शिविर में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य मनिहारी. मनिहारी गंगा तट पर सावन माह में आने वाले कांवरियों को प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सुविधा प्रदान की जा रही है. एसडीएम कुमार सिद्धार्थ और एसडीपीओ मनोज कुमार लगातार गंगा तट का जायजा लेते रहे. मनिहारी नगर कार्यपालक पदाधिकारी नसीमुद्दीन खान गंगा घाट पर कैंप किये हुए है. अनुमंडल प्रशासन की ओर से प्रत्येक सावन माह में कांवरियों को सुविधा दी जाती हैं. नपं की ओर से भी गंगा तट पर बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गयी है. एसडीआरएफ की टीम गंगा घाट पर मुस्तैद है. गंगा तट पर गोताखोरों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. अनुमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए है. गंगा तट पर प्रशासनिक शिविर बनाया गया है. गंगा तट पर लाइट सहित प्रशासनिक शिविर और ध्वनि विस्तार यंत्र की व्यवस्था की गई है. मनिहारी में गंगा तट, अंबेडकर चौक, नवाबगंज, नारायणपुर पुल सहित अन्य स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. कांवरियों को परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है. फायर ब्रिगेड वाहन की टीम भी मुस्तैद थी. गंगा घाट पर नगर मुख्य पार्षद लाखो यादव के निजी कोष से सेवा शिविर लगाया गया है. नगर मुख्य पार्षद भी कांवरियों की सेवा में जुटे है. गंगा घाट पर नगर पार्षद गुलाब चौधरी, ओम गुप्ता, पंकज यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version