Katihar news : पुलिस ने कट्टा व गोली के साथ तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
थाना पुलिस ने संध्या गश्ती में दियारा चांदपुर से टिकापट्टी जाने वाली एसएच 65 सड़क पर पुल के समीप वाहन जांच के क्रम में बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर एक कट्टा व तीन कारतूस बरामद किया है.
कुरसेला. थाना पुलिस ने संध्या गश्ती में दियारा चांदपुर से टिकापट्टी जाने वाली एसएच 65 सड़क पर पुल के समीप वाहन जांच के क्रम में बाइक सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर एक कट्टा व तीन कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने मामले में बाइक भी जब्त की है. गिरफ्तार युवकों में अनीस कुमार पिता स्व प्रकाश मल्लिक ग्राम जिरो माइल थाना बरारी, जिला भागलपुर के साथ मिथुन कुमार पिता सुधीर मंडल व रोहित कुमार पिता स्व दिलीप मंडल पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना क्षेत्र के धुसर ग्राम निवासी शामिल है. थाना पुलिस ने बताया कि बाइक सवार का पीछा कर रोकने पर तलाशी में पीछे बैठे रोहित कुमार से कट्टा व गोली बरामद हुआ. पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है