तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

कटिहार से अमृतसर के लिए खुलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 11:02 PM

कटिहार. पूजा के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ व सुविधाएं को आसान बनाने के लिए रेलवे तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है. जिसमें एक कटिहार से अमृतसर के लिए खुलेगी तथा दो पूजा स्पेशल ट्रेन वाया कटिहार होकर खुलेगी. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने आगामी पूजा सीजन के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए तीन जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी किंजल किशोर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेनें कटिहार-अमृतसर-कटिहार, रंगापाड़ा नॉर्थ- प्रयागराज जंक्शन- रंगापाड़ा नॉर्थ और नारंगी-गोरखपुर- नारंगी के बीच चलेंगी.

18 सितंबर को कटिहार से अमृतसर के लिए खुलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

18 सितंबर से 27 नवंबर तक 11 फेरों के लिए प्रत्येक बुधवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05736 (कटिहार-अमृतसर) कटिहार से 21:00 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को अमृतसर 09:45 बजे पहुंचेगी. वापसी दिशा में 20 सितंबर से 29 नवंबर तक 11 फेरों के लिए प्रत्येक शुक्रवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05735 (अमृतसर-कटिहार) अमृतसर से 13:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कटिहार 23:45 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान अररिया कोर्ट, फारबिसगंज, दरभंगा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, बरेली, रूड़की और जलंधर सिटी स्टेशनों से होकर चलेगी.

रंगापाड़ा नॉर्थ- प्रयागराज जंक्शन के बीच चलेगी ट्रेन

29 सितंबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05831 (रंगापाड़ा नॉर्थ – प्रयागराज जंक्शन) रंगापाड़ा नॉर्थ से 09:00 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रयागराज जंक्शन 12:40 बजे पहुंचेगी. वापसी में 30 सितंबर से 02 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05832 (प्रयागराज जंक्शन – रंगापाड़ा नॉर्थ) प्रयागराज जंक्शन से 17:40 बजे रवाना होकर अगले दिन रंगापाड़ा नॉर्थ 22:50 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन दस- दस फेरों के लिए चलेगी. अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह ट्रेन वाया रंगिया जंक्शन, न्यू बंगाईगांव, फकिराग्राम, न्यू जलपाईगुड़ी, आलुआबाड़ी रोड, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, पाटलिपुत्र और बक्सर स्टेशनों से होकर चलेगी. 03 से 24 अक्टूबर तक प्रति गुरुवार को एक अन्य फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05633 (नारंगी – गोरखपुर) नारंगी से 13:20 बजे रवाना होकर अगले दिन गोरखपुर 13:00 बजे पहुंचेगी. वापसी में 04 से 25 अक्टूबर, तक प्रति शुक्रवार को फेस्टिव स्पेशल ट्रेन संख्या 05634 (गोरखपुर – नारंगी) गोरखपुर से 20:55 बजे रवाना होकर अगले दिन नारंगी 23:10 बजे पहुंचेगी. यह ट्रेन वाया रंगिया जंक्शन, कोकराझार, न्यू कोचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया जंक्शन, बरौनी जंक्शन, सोनपुर, छपरा और सीवान जंक्शन स्टेशनों से होकर जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version