9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हसनगंज पुलिस ने मखाना चोरी के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार

पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

हसनगंज. प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत अंतर्गत महमदिया गांव से हसनगंज पुलिस ने मखाना चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि महमदिया गांव निवासी टिंकू कुमार पिता नंदकिशोर पंडित ने थाना को लिखित आवेदन दिया है कि अपने खेत से सात सितंबर को मजदूर से मखाना का फसल 22 बोरा लगभग 11 क्विंटल जिसका कीमत तीन लाख, पचास हजार रुपये होगा. सभी मखाना गुड़िया को बोड़ा में भरकर पक्का का बने घर टंकी में रख दिया था. अपने डेरा कटिहार चले गये थे. दूसरे दिन सुबह जब कटिहार से वापस घर आया तो देखा कि मेरे घर का दरवाजा काट कर अंदर में दोनों दरवाजा को क्षतिग्रस्त कर मेरा 22 बोरा मखाना गुड़िया एवं जाल जिसका कीमत 1500 रुपया होगा चोरी कर लिया गया है. ग्रामीण एवं अगल-बगल के लोगों से पता चला कि हंशु विश्वास के आम बगीचे के बगल गड्ढे में मखाना गुड़िया छुपा कर रखा गया है. बाइक पर लोड किया जा रहा है. ग्रामीण के सहयोग से मुन्ना महलदार पिता जोगी महलदार, कन्हैया महलदार पिता बबलू महालदार, रोहित रजक पिता डोमन रजक तीनों सकीन महमदिया महलदार टोला थाना हसनगंज निवासी को बाइक पर लोड कर रहे मखाना के साथ तीनों व्यक्ति को पकड़ा गया. मौके पर बाइक पर सवार व्यक्ति जिसका नाम मोनू परिहार पिता छत्तिस परिहार साकिन पुराना ढेरुआ है. वह फरार हो गया. जिसकी सूचना हसनगंज पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मखाना की चोरी के आरोप में पकड़ाये तीनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आवेदन के आलोक में गिरफ्तार हुए उक्त तीनों व्यक्ति के विरुद्ध कांड संख्या 77/24 तहत चोरी का मामला दर्ज करते हुए तीनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें