बाइक व साइकिल की टक्कर में तीन लोग जख्मी

राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर मुसापुर चौक के पास हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 11:17 PM

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर मुसापुर चौक समीप बाइक व साइकिल की ठोकर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी जख्मी को कोढ़ा पुलिस द्वारा इलाज के लिए कोढ़ा अस्पताल लाया गया. जहां सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक सोमवार को कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुसापुर चौक के समीप बाइक और साइकिल में भिड़ंत हो गयी. बाइक सवार दीपक कुमार पूर्णिया की ओर जा रहे थे. तभी मूसापुर चौक के समीप एक साइकिल पर दो सवार आ रहे थे. बाइक अनियंत्रित होकर आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें गेड़ाबाड़ी निवासी तनवीर, अरमान शामिल है. घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा कोढ़ा पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को सर्वप्रथम इलाज के लिये कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.

पिता-पुत्र ने मारपीट कर किया घायल, पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन

मनसाही. थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के पंचवर्गां चौक पर रविवार शाम को रतीबुल व उसका पुत्बेर उमर फारूक दोनों एक व्यक्ति से पैसे की लेन देन को लेकर विवाद कर रहा था. इसी दौरान गांव के ही मैनारूल ने दोनों पक्षों के बीच बच बचाव करते हुए दोनों पक्षों को समझाया. जबकि कि एक पक्ष ने दूसरे दिन पैसे वापस करने का भी बातें कही. पर रतीबुल व उसका पुत्र उमर फारूक ने कास्त हावर निवासी मैनारू के साथ बुरी तरह मारपीट कर लहू लुहान कर दिया. साथ ही उसकी बाइक व मोबाइल एवं पैकेट में रखे नगद 50 हजार रुपए छिनतई का आरोप लगाया है. घटना को लेकर पीड़ित मैनारूल ने मनसाही थाना में घटना की सारी जानकारी देते हुए लिखित आवेदन देकर रतिबुल सहित अन्य लोगों पर कानून कार्रवाई करने की मांग की है. इस दौरान घटना को लेकर मनसाही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version