Loading election data...

13वां राष्ट्रीय अशिहारा कराटे चैंपियनशिप में तीन खिलाड़ियों ने पदक पर जमाया कब्जा

कराटे के फाइटिंग स्पर्धा में स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक किया हासिल

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 10:50 PM

कटिहार. अशिहारा कराटे फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से 14 व 15 सितंबर को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी डिस्ट्रिक्ट स्थित तरुण संग ऑडिटोरियम हॉल, बनारहाट में दो दिवसीय 13वां नेशनल अशिहार कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन हुआ. इसमें कटिहार जिले से मार्शल आर्ट प्लेनेट कटिहार से मुख्य प्रशिक्षक सह तकनीकी निदेशक सेंसेई श्रवण कुमार साह सहित कुल चार सदस्य कराटे खिलाड़ियों के दल ने भाग लिया था. इसमें बालिका कराटे खिलाड़ी श्रेया साह ने बालिका वर्ग के 29 से 32 किलो भार वर्ग के फाइटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं शौर्य कुमार साह ने बालक वर्ग के 29 से 32 किलो भार वर्ग के फाइटिंग स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया एवं रौनक कुमार सिंह ने बालक वर्ग के 25 से 28 किलो भार वर्ग के फाइटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम करने के साथ कटिहार के कराटे खिलाड़ियों ने तीन पदक अपना नाम करते हुए कटिहार के साथ पूरे बिहार का मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाने का काम किया है. इस उपलब्धि पर संघ के शंकर पासवान, शशिकांत पांडेय, राज कुमार यादव, विकास राय, राकेश रोशन, उत्तम घोष, दीपांकर घोष, प्रो कुलभूषण मौर्य, निलेश सिंह, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी, रवि शेखर कुमार, रवि ललन, चंदन कुमार साह, आशीष कुमार साह, कुंदन कुमार साह, सूरज रजक अमित कुमार, सौरव आनंद साह, रंजना कुमारी, मीनू कुमारी, पप्पू कुमार, अभिषेक मंदिरवार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version