राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में तीन का चयन

आगरा में आठ से दस सितंबर तक होगा 38वां राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:32 PM

कटिहार. 38वां राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 के लिए जिले से तीन खिलाड़ियों का चयन बिहार ताइक्वांडो टीम के लिए किया गया है. 38वां राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडों प्रतियोगिता 2024 का आयोजन आठ से दस सितंबर तक आगरा में किया जाना है. कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व महासचिव शैलेंद्र सिन्हा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बिहार से 19 सदस्यों का ताइक्वांडो टीम भाग लेगी. प्रतियोगिता के लिए कटिहार जिला से तीन खिलाड़ियों का चयन बिहार ताइक्वांडो टीम में किया गया है. जिसमें क्यादू मंडल गुप्ता, कुसुम कुमारी व अमन राज शामिल हैं. बिहार टीम में चार टीम कोच एवं चार टीम मैनेजर मैनेजर भी भाग लेंगे. उनलोगों ने बताया कि उक्त सभी खिलाड़ी पांच सितम्बर को रवाना होंगे. कटिहार से एक कोच राहुल कुमार दास (ब्लैक बेल्ट सह राष्ट्रीय रेफरी) एवं एक मैनेजर तापसी मंडल गुप्ता भी बिहार राज्य ताइक्वांडो टीम का हिस्सा होंगे. कटिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, गोपाल गुप्ता, अभय सिंह, सुधीर मिश्रा, विकास यादव, शिवशंकर झा, ललन कुमार, कुमार गौरव, श्रेष्ठ राज, मकसूद आलम, विकास सिंघम, अविनाश सहनी (अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी), सिमरन कुमारी, उद्भव कृष्ण, अरमान, हीरा कुमार, दिव्यम समेत खेल प्रेमियों ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version