सड़क दुर्घटना में महिला समेत तीन गंभीर रूप से जख्मी

सभी जख्मियों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया किया रेफर

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 10:54 PM

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के महिनाथपुर चौक के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी जख्मी को पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार कर स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जानकारी के मुताबिक कुरसेला-पूर्णिया नेशनल हाइवे 31 पथ पर महिनाथपुर के समीप गेड़ाबाड़ी की ओर से पूर्णिया जा रही ट्रैक्टर और पूर्णिया की तरफ से आ रही दो बाइक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. जिसमें दोनों बाइक चालक व बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. घटना की जानकारी कोढ़ा पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा पुलिस सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर सर्वप्रथम सभी जख्मी को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया. जहां सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार कर स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों के द्वारा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जख्मी गुरुदेव हांसदा एवं उनकी पत्नी उषा देवी ग्राम टीकापट्टी पूर्णिया से अपने बाइक पर सवार होकर अपने घर टिकापट्टी जा रहे थे. भेंसदियरा ग्राम निवासी मिट्ठू महतो पूर्णिया से वह भी अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर के सामने एक भैंस मवेशी आ जाने के कारण ट्रैक्टर चालक मवेशी को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर को एक साइड में मोड़ दिया. जिस कारण आगे से आ रही दो बाइकों में भिड़ंत हो गया. जिसमें दोनों बाइक के चालक समेत एक महिला जख्मी हो गयी. मामले में कोढ़ा पुलिस ट्रैक्टर और बाइक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version