पुलिस को छापेमारी में मिली सफलता
प्रतिनिधि, कटिहाररौतारा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के खुदना में छापेमारी कर 28.56 ग्राम स्मैक व 7.37 लाख नकद के साथ तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ अभिजीत सिंह ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि रौतारा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि खुदना में धीरज कुमार पिता दिलीप पासवान अपने कुछ अन्य साथियों के मिलकर स्मैक का कारोबार कर रहा है. सूचना के आधार पर रौतारा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धीरज के घर छापामारी की. इस क्रम में धीरज कुमार के घर से पुलिस ने स्मैक, नकद व मापक यंत्र बरामद किया.
एनडीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर तीनों को भेजा जेल
स्मैक मिलते ही पुलिस ने आरोपित धीरज कुमार व उसके अन्य दो सहयोगी छोटू पासवान पिता राजेन्द्र पासवान, श्याम किशोर पासवान पिता दशरथ दोनों खुदना थाना रौतारा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित के घर से 28.86 ग्राम स्मैक (ब्राउन सुगर), स्मैक कारोबार से कमाये 737720 रुपये नकद व दो इलेक्ट्रॉनिक मापक यंत्र बरामद किया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध रौतारा थाना कांड सं-101/24 एनडीपीसी एक्ट के तहत कांड दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त छोटू पासवान पूर्व में भी स्मैक तस्करी कांड में शामिल था. उसके विरुद्ध पूर्व में रौतारा थाना कांड संख्या 69/24 दर्ज है, जिसमें वह वांछित था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है