19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31.11 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रतनपुर व नया टोला के बीच 31.11 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

डंडखोरा. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रतनपुर व नया टोला के बीच 31.11 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तीनों तस्कर खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर निवासी हैं. तीनों गांजा तस्कर बारसोई ट्रेन से डंडखोरा स्टेशन पर उतरे. डंडखोरा स्टेशन से पैदल कटिहार की ओर जा रहे थे. इसी बीच डंडखोरा पुलिस ने तीनों गांजा तस्कर को डंडखोरा पंचायत अंतर्गत रतनपुर व नया टोला के बीच में धर दबोचा. तस्करों के पास 31 किलो 11 ग्राम गांजा बरामद किया गया. तीनों के पास से मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर के 19 वर्षीय नंदलाल कुमार पिता बूढ़ो शर्मा, 22 वर्षीय रूदल शर्मा, पिता सियाराम शर्मा व 27 वर्षीय संजीव कुमार पिता लूरो यादव हैं. काला रंग के मोबाइल भी तीनों के पास जब्त किया गया है. मेडिकल जांच के बाद तीनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा. इस मौके पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, शशि कुमार, सुमन कुमार राम, राजीव कुमार सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें