10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति-पत्नी सहित तीन शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

सभी गिरफ्तार तस्करों को पुलिस ने भेजा जेल

बलिया बेलौन. बलिया बेलौन पुलिस ने गस्ती के दौरान वाहन जांच के क्रम में बुधवार को फुटानी चौक के मीनापुर से ऑटो में शराब लेकर जाने के क्रम में पति- पत्नी सहित दो महिला व एक पुरुष शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष सतीष कुमार ने बताया की बुधवार को मीनापुर फुटानी चौक के पास वाहन जांच के दौरान ऑटो की तलाशी ली गयी, तो शराब बरामद होने पर ऑटो सवार तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया की विभिन्न ब्रांड के 126 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है. शराब तस्कर से पूछताछ करने पर अपना नाम राहुल कुमार मंडल, पिता रधु मंडल, डोली देवी पति राहुल मंडल, थाना डगरूआ पूर्णिया, अर्चना देवी, पति उत्तम मंडल मनिहारी निवासी बताया है. यह लोग पश्चिम बंगाल से शराब लेकर पूर्णिया जा रहा था. वाहन जांच के क्रम में पकड़ा गया. इस के विरुद्ध बलिया बेलौन थाना कांड संख्या 141/24 दर्ज कर विधि संगत कार्रवाई की गयी है. वहीं कांड संख्या 144/24 के तहत बाइक को जब्त करने पर आठ लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गयी है. पुलिस की गाड़ी देख कर बाइक छोड़कर वह फरार हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें