ट्रैक्टर-ऑटो की टक्कर में तीन शिक्षिका घायल
बारसोई स्टेशन से विद्यालय को जा रही थी सभी शिक्षिकाएं
रेल से उतरकर बारसोई स्टेशन से ऑटो पकड़ कर सोमवार को अपने विद्यालय को जा रही तीन शिक्षिका ऑटो व ट्रैक्टर के आमने-सामने टक्कर हो जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गयी है. जिसका प्राथमिक उपचार अनुमंडल अस्पताल बारसोई में किया गया तथा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया है. घटना बारसोई-आबादपुर मार्ग के रास चौक से पूरब पुराने पेट्रोल पंप के समीप हुई. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद ने बताया कि ऑटो में तीन शिक्षिका व एक शिक्षक सवार थे. इसमें से शिक्षक को हल्की चोटें आयी है. जबकि तीनों शिक्षिकाएं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय हरनारोई की अंकिता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय हरनारोई की कुमार मीना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारियोल की रत्ना विश्वास गंभीर रूप से घायल है. उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.