फलका. पोठिया थाना क्षेत्र के डूमर पोठिया पीडब्ल्यूडी सड़क पर पुल के समीप पोठिया पुलिस ने तीन युवकों को एक लोडेड कट्टा, तीन कारतूस, 3.87 ग्राम स्मैक और एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये युवकों में दरभंगा जिले में पोस्टेड जीएसआइ मंटू पासवान का 19 वर्षीय पुत्र मनमीत कुमार उर्फ माही कुमार एवं द्वारिका प्रसाद महतो का 20 वर्षीय पुत्र छतीस कुमार पोठिया निवासी और शौकत मंसूरी का 20 वर्षीय पुत्र आरिफ शामिल हैं, जो मुमताज मोहल्ला, नवगछिया का निवासी है. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पोठिया पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच वाहन चेकिंग शुरू कर दिया. वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक को रोका, जो बिना नंबर प्लेट की थी. पुलिस को देख बाइक पर सवार युवक भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान मनमीत कुमार से एक मोबाइल बरामद हुआ. जबकि छतीस कुमार के पैंट के पैकेट से 3.87 ग्राम स्मैक के छोटे-छोटे 25 रैपर मिले. साथ ही आरिफ से एक लोडेड कट्टा और तीन कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि एक अन्य बाइक पर सवार युवक मौके से फरार हो गया. जिसकी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है