समाहरणालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का गला रेता, इलाजरत
जिंदगी व मौत के बीच मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूझ रहे
कटिहार. सहायक थाना क्षेत्र के ऑफिसर्स कॉलोनी बांध के समीप समाहरणालय में पदस्थापित चतुर्थ वर्गीय 60 वर्षीय कर्मचारी का अज्ञात अपराधियों ने शनिवार को गला रेत दिया. उन्हें इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. ऑफिसर्स कॉलोनी वार्ड नंबर-6 निवासी घायल नीलमणि नाथ झा के पुत्र राघव झा ने बताया कि मेरे पिताजी जिला स्थापना कार्यालय में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं. पिताजी इसी महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले हैं. सेवानिवृत्ति को लेकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के लिए कलेक्ट्रेट गए हुए थे. पिता को छोड़ सभी लोग घर में ही थे. अचानक दिन के दो बजे पड़ोस के कुछ बच्चे जाकर जोर-जोर से आवाज देते हुए कहा कि आपके पिताजी घायल अवस्था में बांध पर पड़े हुए है. जानकारी मिलते ही पुत्र सहित घर के सभी सदस्य बांध पर जाकर देखा पिताजी घायल अवस्था में छटपटा रहे हैं. उन्हें तुरंत उठाकर मिरचाईबाड़ी निजी नर्सिंग होम ले गये. लेकिन वहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देख कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. इसके पश्चात परिजनों ने घर को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर सहायक थाना अध्यक्ष पंकज प्रताप सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मामले की छानबीन में जुट गये तथा घटनास्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. घटना किन कारणों से हई पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. कहते हैं एसपी एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी नीलमणी नाथ झा ने इलाज के दौरान चिकित्सक के समझ लिखित बयान दिया है कि अपने जीवन से तंग आकर खुद से घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है