Katihar news : ग्रुप लोन के वसूली की प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने की लाइव आत्महत्या

हरियाणा के जींद में मजदूरी करता था युवक, वहीं की खुदकुशी

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:41 PM

डंडखोरा. कटिहार जिला अंतर्गत डंडखोरा थाना क्षेत्र के द्वाशय पंचायत कंधरपैली निवासी 25 वर्षीय संजीव ठाकुर पिता नारद ठाकुर ने जींद हरियाणा में ग्रुप लोन वसूली एजेंट की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी कर ली. इसके पहले संजीव वीडियो बनाकर परिवारवालों को भेज दिया था. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. रविवार को शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार संजीव की पत्नी किरण देवी निजी फाइनेंस कंपनी आरोहण फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड व अन्नपूर्णा फाइनांस प्राइवेट लिमिटेड समेत कुछ निजी कंपनी से ग्रुप लोन लिया है. लोन वसूली के लिए फाइनेंस कंपनी की ओर से किस्त निर्धारित किया गया था. लेकिन कुछ माह से किस्त जमा नहीं हो पा रहा था. इसके कारण कंपनी के प्रतिनिधि धमकी व अपशब्दों का इस्तेमाल कर प्रताड़ित करते थे. किरण अपने पति के साथ यह सोच कर जींद हरियाणा चले गयी कि पति वहां काम करके लोन चुका देंगे. लेकिन वहां पति संजीव बीमार पड़ गये. फिर पैर टूट गया. इसकी वजह से किस्त जमा नहीं हो रहा था. इस बीच कंपनी के प्रतिनिधि की ओर से मोबाइल पर संजीव ठाकुर और उसकी पत्नी किरण देवी को बार- बार धमकी देने लगा और घर से उठा लेने की बात करने लगे. इस प्रताड़ना से तंग आकर जींद हरियाणा में संजीव खुद इस बात को अपने मोबाइल से वीडियो बनाया तथा वीडियो बनाते हुए ही फांसी लटक कर अपनी जान दे दी. रविवार को जींद हरियाणा से संजीव का शव कटिहार पहुंचने पर गांव में कोहराम मच गया है. स्थानीय समाजसेवी श्रवण सन्यासी ने इस घटना के बारे में बताया कि अवैध रूप से चल रहे ग्रुप लोन देनेवाली कंपनी 10 गुना ब्याज लेते है. नहीं देने पर संबंधित कंपनी के कर्मी महिला को अभद्र भाषा का प्रयोग कर धनकी देते है. सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए. बहरहाल इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है तथा तरह तरह की चर्चाएं हो रही है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

डंडखोरा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि युवक के आत्महत्या मामले में परिजनों की ओर से अब तक शिकायत नहीं की गयी है. यदि शिकायत मिलती है तो जांच की जायेगी. जांच में सत्यता पाये जाने पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version