सत्संग सुनने के लिए मन को शांति करने की जरूरत : दीदी श्यामा किशोरी

सात दिवसीय श्रीमद्भगवत कथा ज्ञान यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 10:41 PM

कटिहार. सीताराम चमरिया कॉलेज हृदयगंज के समीप सिमरा बगान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया. जयपुर राजस्थान से आयी कथा वाचिका दीदी श्यामा किशोरी ने अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. दूसरे दिन शनिवार को सिमरा बगान में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. मालूम हो कि 15 से 21 नवंबर तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन संयोजक डॉ सुशील कुमार सुमन, अध्यक्ष श्रीकांत मंडल, कोषाध्यक्ष डब्लू मंडल, कृष्णा सिंह, सदस्य नवीन कुमार झा की देखरेख में उक्त भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन कराया जा रहा है. कथा वाचन के दाैरान हृदय से सुनने व आत्मसात करने की जरूरत है. सत्संग को लेकर कई तरह की बात कही. उन्होंने बताया कि आचरण बताता है कि किस तरह के आप है. सत्संग सुनने के लिए मन को शांति करने की जरूरत है. कथा वाचिका दीदी श्यामा किशोरी ने श्रद्धालुओं को गुरू के महत्वों से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि गुरू ऐसा बनाना चाहिए जो जीवन को फलीभूत कर दें. बिना गुरू जीवन में अंधकार ही है. इस दौरान जीवन में गुरू बनाने को लेकर आवश्यकता बताया. कार्यकर्ता नवीन कुमार झा ने बताया कि समाज कल्याण को लेकर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इससे पूर्व 2016 में श्रीमद्भावगत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया था. पुन: शुक्रवार से इस वर्ष भी ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन भक्ति माहौल में कराया जा रहा है. शाम होते ही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान श्रोताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. तीन घंटे के प्रवचन के दौरान शांतचित होकर कथावाचिका दीदी श्यामा किशोरी के प्रवचनों को लोग सुनते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version