अग्निवीर भर्ती रैली : आज बेगूसराय के 805 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में लेंगे भाग

पहले दिन अग्निवीर जीडी पद के लिए कटिहार व बांका के अभ्यर्थियों ने लगायी दौड़

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 10:58 PM

कटिहार. शहर के सिरसा आर्मी कैंप स्थित गढ़वाल ग्राउंड में सोमवार को अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर आर्मी भर्ती रैली शुरू हो गयी है. अग्निवीर भर्ती रैली के पहले दिन अग्निवीर जीडी पद के लिए कटिहार एआरओ अंतर्गत बांका व कटिहार जिला के अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लिया. दोनों जिले से कुल 691 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. जिसमें करीब 650 अभ्यर्थियों ने फिजिक्स टेस्ट में भाग लेने के लिए रिपोर्ट किया. फिजिकल टेस्ट के तहत दौड़ में करीब 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल किया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को ग्राउंड में प्रवेश कराया गया. उसके बाद योग्य एवं पात्र अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में शामिल कराया गया. अग्निवीर भर्ती को लेकर जारी दिशा निर्देश एवं पात्रता के आधार पर सभी अभ्यर्थियों की जांच की गयी. उसके बाद ही फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित किया गया. इस बीच जिला प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने गढ़वाल ग्राउंड पहुंचकर बहाली प्रक्रिया एवं विधि व्यवस्था का जायजा भी लिया. प्रशासनिक स्तर से जानकारी दी गयी कि शांतिपूर्ण तरीके से निर्धारित प्रक्रिया के तहत अग्निवीर भर्ती रैली शुरू की गयी है. अग्निवीर भर्ती रैली शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो. इसके लिए जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की ओर से व्यापक व्यवस्था की गयी है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अग्निवीर जीडी पद के लिए बेगूसराय के 805 अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेंगे. उल्लेखनीय है कि अग्निवीर भर्ती रैली आगामी चार दिसंबर तक चलेगी. इस भर्ती रैली में एआरओ कटिहार अंतर्गत 12 जिले के अभ्यर्थी शामिल हो रहे है. अलग-अलग तिथियों में अलग-अलग जिले के अभ्यर्थी को शामिल होने के लिए कैलेंडर जारी किया गया है. अग्निवीर जीडी के बाद अग्निवीर टेक्निकल सहित अन्य पदों पर भर्ती की प्रक्रिया निर्धारित शिड्यूल के मुताबिक ही होगा. जिन जिलों के अभ्यर्थी इस रैली में शामिल होंगे. उनमें अररिया, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, सुपौल जिला शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version