13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशी व समर्थकों के लिए आज कयामत की रात

मतगणना को लेकर रणनीति बनाने में जुटे रहे प्रत्याशी

कटिहार. लोकसभा चुनाव के लिए कटिहार संसदीय क्षेत्र की मतगणना मंगलवार को होगी. ऐसे में प्रत्याशियों एवं उनके के समर्थकों के लिए सोमवार की रात कयामत की रात होने वाली है. अभी से प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों-कार्यकर्ताओं में जीत हार को लेकर बेचैनी देखी जा रही है. यूं तो कटिहार संसदीय क्षेत्र के चुनावी मैदान में कुल नौ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है. इन उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद है. मंगलवार को इवीएम के जरिये उम्मीदवारों की किस्मत खुलेगी. पर द्वितीय चरण के तहत मतदान होने के बाद से ही यह साफ हो गया है कि यहां मुकाबला इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर व एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी की बीच की है. मतगणना को लेकर इन दोनों प्रत्याशियों की ओर से भी मुकम्मल तैयारी की जा रही है. चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में मतगणना केंद्र पर इन दोनों प्रमुख प्रत्याशियों की ओर से मतगणना अभिकर्ता को तैनात करने की अंतिम कार्रवाई की जा रही है. उल्लेखनीय है कि कटिहार संसदीय क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र आते है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना हॉल में 14-14 टेबल लगाये जा रहे है. प्रत्येक टेबल पर प्रत्याशी की ओर से एक अभिकर्ता रहेंगे. साथ ही कुछ प्रमुख स्थलों पर भी प्रत्याशी के अभिकर्ता रहेंगे. जिला निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने बताया कि मुख्य रूप से कांग्रेस व जदयू प्रत्याशी की ओर से ही प्रावधान के मुताबिक अभिकर्ता रखने के लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन दिया गया है. इस बीच मतगणना में अब मात्र 24 घंटा का समय बच गया है. मंगलवार की सवेरे 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जायेगी. ऐसे में प्रत्याशियों के साथ-साथ समर्थित राजनीतिक दल के नेताओं-कार्यकर्ताओं एवं प्रत्याशियों के समर्थकों की धड़कन तेज हो गयी है. साथ ही राजनीति में रुचि रखने वाले तथा आम लोगों में भी जीत-हार को लेकर अपने अपने दावे किये जा रहे है. जीत हार को लेकर चल रही अटकलों के बीच स्थिति नोक झोंक तक पहुंच जाती है. बहरहाल, यह मंगलवार को ही तय होगा कि ईवीएम से किसकी किस्मत का फैसला हुआ व किसके सिर जीत का सेहरा बंधा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें