Katihar news : अनबन के कारण प्रेमी चंदन ने टोला सेवक लीला की थी हत्या

12 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, आरोपित चंदन सिंह गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 11:10 PM

कोढ़ा. जिले के सेमापुर ओपी के टोला सेवक लीला कुमारी हत्याकांड के प्राथमिकी अभियुक्त को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है. उक्त बातों की जानकारी पुलिस अनुमंडल कार्यालय में सदर एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी. एसडीपीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चार दिसंबर की संध्या करीब छह बजे ओपी अध्यक्ष सेमापुर को ग्रामीणों द्वारा सेमापुर बाजार काली मंदिर के पीछे टीन टाटी से निर्मित घर में एक महिला की हत्या की सूचना प्राप्त हुई. जिसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को देते हुए ओपी अध्यक्ष सेमापुर प्राप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. जहां जांच एवं सत्यापन के क्रम में पता चला कि मृतक महिला का नाम लीला कुमारी पिता हीरालाल रजक सेमापुर बाजार, थाना बरारी है. साथ ही जांच के दौरान ओपी अध्यक्ष को जानकारी मिली कि उक्त महिला की हत्या चन्दन सिंह पिता राम जतन सिंह ग्राम दुर्गापुर कुशवाहा टोला थाना बरारी निवासी ने चाकू मारकर की है. इसके बाद जांच के क्रम में ओपी अध्यक्ष सेमापुर ने पुलिस पदाधिकारी व बल के सहयोग से तकनिकी व वैज्ञानिक तरीके तथा आसूचना तंत्र के आधार पर त्वरित कार्रवाई एवं छापेमारी करते हुए घटना में शामिल प्राथमिकी अभियुक्त चन्दन सिंह को बारह घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया. अभियुक्त द्वारा घटना कारित करने में प्रयुक्त किये गये चाकू को बरामद किया गया है. इस संदर्भ में मृतका की मां बिमला देवी फर्द बयान के आधार पर पांच दिसंबर को मामला दर्ज किया गया है. घटना का मूल कारण मृतका एवं चंदन सिंह के बीच प्रेम प्रसंग का है. इसी में दोनों के बीच हुए अनबन के कारण चंदन ने महिला की हत्या कर दी. छापेमारी में ओपी अध्यक्ष हरि प्रसाद यादव, पुअनि बैजू कुमार, गौरव कुमार, रागिनी कुमारी, पीटीसी अम्बेद कुमार, अमन कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version