कटिहार-पूर्णिया से आने जाने वाले लोगों से वसूला जा रहा टोल चार्ज, होगा आंदोलन

शहर के आनंद भवन में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन पदाधिकारी व सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 7:19 PM

कटिहार. शहर के आनंद भवन में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन पदाधिकारी व सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई. इससे पूर्व अभिनंदन समारोह का आयोजन किया किया गया. जहां संगठन के सदस्यों ने संगठन के राष्ट्रीय सचिव पश्चिम बंगाल एवं असम की प्रभारी मनोनीत किए जाने पर अजय साह का फूल माला पहनाकर बुके देकर उनका अभिनंदन किया. बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए संगठन पदाधिकारी ने इस पर कार्य करने पर जोर दिया. राष्ट्रीय सचिव अजय साह ने कहा कि संगठन के तहत गरीब शोषित पीड़ित को हर संभव न्याय दिला सके इसको लेकर हम संकल्पित है. उन्होंने कहा कि यह बात सामने आ रही है कि रोतारा स्थित टोल प्लाजा कटिहार पूर्णिया के बीच 15 किलोमीटर की दूरी पर है. कटिहार एवं पूर्णिया के आने जाने वाले लोगों से टोल चार्ज वसूला जा रहा है. जबकि केंद्र परिवहन मंत्री द्वारा लोकसभा में पारित किया गया है कि 60 किलोमीटर तक टोल चार्ज नहीं लगेगा. इस पर एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर मनोनीत संगठन के राज्य सचिव दिलीप कुमार गुप्ता, मोहन कुमार गुप्ता, अमित नारायण, श्रवण कुमार अग्रवाल, चंद्रभूषण सिंह, प्रदीप अग्रवाल, संतोष गुप्ता, राजेश कुमार भगत, अशेश्वर गुप्ता, दिनेश कुमार शर्मा, सुबोध मिश्रा, विनय कुमार महतो, अनुप्रिया साह, सविता देवी, निखिल मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version