कदवा. प्रखंड क्षेत्र के सोनैली बाजार में नाला जीर्णोद्धार कार्य को लेकर नाला के पाटा को खोलकर हटा दिया गया है. नाला से निकला सारा कचरा सड़क के किनारे यूं ही छोड़ दिया गया है. संवेदक व संबंधित अधिकारी की मनमानी के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त नाला का जीर्णोद्धार कार्य जिला पार्षद मद से कराया जा रहा है. जीर्णोद्धार का कार्य में संवेदक नाला का पाटा को हटा दिया है. नाला से निकाला गया सारा कचरा को सड़क के किनारे छोड़ दिया गया है. जिस कारण कचरे से निकलता हुआ बदबू से लोग परेशान तो है हीं और सड़क में घंटों जाम लगने के कारण राहगिरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि उक्त नाला का जीर्णोद्धार कार्य जिला पार्षद मद से कराया जा है. जिसमें संवेदक और संबंधित अधिकारी काफी मनमानी किया जा रहा. नाला का पाटा निकाल कर बाहर रख दिया है. नाला का सारा कचरा सड़क के किनारे रख दिया है. पाटा को सड़क पर रखने के कारण सड़क की चौड़ाई और काम हो गई है. जिस कारण सड़क में घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है. जिससे परेशान होकर स्थानीय लोगों ने अपना ही मजदूर लगाकर मजबूरी बस कचरे को साफ करा रहे है. इस संबंध में असिस्टेंट इंजीनियर रोहित केशरी ने कहा कि काम चल रहा है. इसीलिए पाटा बाहर में रखा गया है. बहरहाल जो भी हो कचरे से निकलने वाले व सड़क लगने वाली जाम की स्थिति से लोगों की काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस कचरे को जल्द साफ नहीं कराया गया तो कचरे से निकलने वाले दुगंध से लोग खतरनाक बीमारी का शिकार भी हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है