कटिहार के सात विधानसभा क्षेत्र में 21.90 लाख हुई मतदाताओं की कुल संख्या

कटिहार के सात विधानसभा क्षेत्र में 21.90 लाख हुई मतदाताओं की कुल संख्या

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 6:27 PM

राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज: बेहतर कार्य के लिए बीएलओ होंगे सम्मानित कटिहार जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. इस अवसर पर नये मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र युक्त मतदाता कार्ड दिया जायेगा. जबकि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए शपथ भी दिलाया जायेगा. यह जानकारी देते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सात जनवरी को कर दिया गया है. आयोग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आयोग की रिपोर्ट के अनुसार कटिहार जिले में अब मतदाताओं की कुल संख्या 2190154 हो गया है. इस में पुरुष मतदाता 1138935 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1051175 है. एक जनवरी 2025 के अहर्ता के आधार पर 77519 नये मतदाता जुड़े है. इस रिपोर्ट के मुताबिक पहले एक वर्ष पूर्व 2112635 मतदाता थे. पुनरीक्षण में नये मतदाताओं को जोड़ा गया. साथ ही मृत्यु हो चुके मतदाताओं का नाम भी हटाया गया. मतदाता सूची में दो स्थानों पर जिन लोगों का नाम था. उनमें से एक स्थानों से नाम हटाया गया. पूरी प्रक्रिया के बाद मतदाताओं की कुल संख्या को आयोग के द्वारा जारी कर दिया गया है. जिला निर्वाचन प्रशाखा द्वारा भी जानकारी दी गयी कि आयोग के स्तर से मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. अब शनिवार को होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी में प्रशासन जुट गयी है. उसी दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में नये मतदाताओं को इपिक कार्ड भी दिया जायेगा. बलरामपुर में है सर्वाधिक मतदाता जिला निर्वाचन प्रशाखा के मुताबिक कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 364062 मतदाता है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 190021 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 174040 है. कटिहार विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 284116 है. इसमें 146345 एवं 137769 मतदाता क्रमशः पुरुष व महिला है. कदवा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 300335 है. इसमें 156206 पुरुष मतदाता है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 144127 है. प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 326204 है. इसमें 170382 पुरुष मतदाता है. जबकि 155817 महिला मतदाता है. इसी तरह मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 311600 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 163786 है. महिला मतदाता की संख्या इस विधानसभा क्षेत्र में 147798 है. बरारी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 293537 है. इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 153845 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 139685 है. कोढ़ा सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 310300 है. इस विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 158350 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 151939 है. 44 है अन्य मतदाता जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में अन्य मतदाताओं की संख्या 44 है. इसमें कटिहार में 02, कदवा में 02, बलरामपुर में 01, प्राणपुर में 05, मनिहारी में 16, बरारी में 07 व कोढ़ा में 11 अन्य मतदाता की संख्या है. मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद व स्थानीय प्रशासन 25 जनवरी को होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी में जुट गया है. इस दिन नये मतदाताओं को समारोह में एपिक कार्ड प्रदान किया जायेगा. कहते है उप निर्वाचन पदाधिकारी जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान में इस संदर्भ में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. जिला मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित की गयी है. जिसमें नये मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र दिया जायेगा. साथ ही इस अवसर पर लोकतंत्र की मजबूती को लेकर शपथ भी दिलाया जायेगा. बेहतर काम के लिए कुछ बीएलओ को भी सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version