सड़क किनारे खड़े ट्रक में टोटो ने पीछे से मारी टक्कर, पांच घायल, दो की हालत गंभीर

स्टेट हाइवे-77 पर रंगाकोल गांव के समीप हुई दुर्घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 8:29 PM

फलका. पोठिया थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-77 पर रंगाकोल गांव के समीप सोमवार की संध्या सात बजे ट्रक व ई-रिक्सा के बीच भिड़ंत में दो महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों की पहचान गोपी मुनि 65 वर्ष, साजन देवी 35 वर्ष, शोभा देवी 36 वर्ष मजदिया थाना कुरसेला व अनिल कुमार उर्फ गुलो मंडल 45 वर्ष, मंटू कुमार मंडल 45 वर्ष दोनों भंगहा गांव निवासी के रूप में हुई है. सभी घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने जख्मियों का प्राथमिक उपचार के बाद अनिल कुमार उर्फ गुलो मंडल व मंटू मंडल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष विवेक कुमार सदलबल के साथ मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार, सोमवार की संध्या करीब छह बजे जख्मी गोपी मुनि, सजनी देवी, शोभा देवी ई-रिक्सा से पूर्णिया जिले के श्रीपुर गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से वापस मजदिया लौट रहे थे. इसी दौरान पोठिया थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-77 पर रंगाकोल गांव समीप सड़क किनारे केला लाद रहे एक ट्रक में पीछे से ठोकर मार दिया, जिसमें केला लाद रहे दो मजदूर अनिल व मंटू मंडल भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version