ट्रेड यूनियन ने चुनाव में एंप्लाइज यूनियन ने बाजी मारी, 52.62 प्रतिशत मतदान हुआ प्राप्त

रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव में एम्पलाइज यूनियन ने बाजी मारी. बताते चले कि रेलवे ट्रेड यूनियन मान्यता के लिए हुए चुनाव में तीन ट्रेड यूनियन एंप्लाइज यूनियन, मजदूर यूनियन एवं पूर्वोत्तर सीमांत कर्मचारी संघ ने अपनी दावेदारी को लेकर चुनाव लड़ा था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:05 PM

कटिहार. रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव में एम्पलाइज यूनियन ने बाजी मारी. बताते चले कि रेलवे ट्रेड यूनियन मान्यता के लिए हुए चुनाव में तीन ट्रेड यूनियन एंप्लाइज यूनियन, मजदूर यूनियन एवं पूर्वोत्तर सीमांत कर्मचारी संघ ने अपनी दावेदारी को लेकर चुनाव लड़ा था. गुरुवार को कटिहार सीनियर इंस्टिट्यूट में मतगना संपन्न हुई. मतगणना की जानकारी देते हुए सीनियर डीपीओ अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 53564 मतदाताओं में 45688 मतदाताओं ने मतदान किया था. जिसमें पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे इंप्लाइज यूनियन एवं (एनएफआरईयू) को 52.62 प्रतिशत यानी 24041 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर रहे पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मजदूर यूनियन (एनएफआरएमयू) को 41.40 प्रतिशत जबकि तृतीय स्थान पर रहे पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे कर्मचारी संघ (पीआरकेएस) को 5.29 प्रतिशत वोट मिला. जारी परिणाम के अनुसार कटिहार के 12070 मतदान हुआ था. जिसमें एनएफआर इंप्लाइज यूनियन को 5781, एनएफआरएमयू को 5581, पीएसआरकेएस को 667 मत मिले. मतगणना परिणाम में एम्पलाइज यूनियन को भारी बहुमत मिलते ही यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों ने दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं गले लगाकर जीत की खुशी मनाया. एम्पलाइज यूनियन के सचिव रूपेश कुमार ने तमाम मतदाताओं को जिन्होंने इंप्लाइज यूनियन पर अपना भरोसा जताया उनको धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार एनएफआर इंप्लाइज यूनियन तमाम रेलकर्मी की हर समस्या में उनके साथ खड़ी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version